Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'द नाइट मैनेजर 2' में अनिल कपूर की डेडली परफॉर्मेंस के दीवाने हुए फैंस

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'द नाइट मैनेजर 2' में अनिल कपूर की डेडली परफॉर्मेंस के दीवाने हुए फैंस

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 6 जुलाई 2023 (11:47 IST)
The Night Manager 2: जासूसी थ्रिलर फिल्मों की दुनिया में जहां हर मोड़ एक उत्कृष्ट प्रदर्शन की मांग करता है एक नाम जो सबसे उभर कर सामने आया है, वह है अनिल कपूर। जैसे ही द 'नाइट मैनेजर' का बहुचर्चित दूसरा भाग 29 जून को स्क्रीन पर आया कपूर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह अभिनय के क्षेत्र में एक बड़ी हस्ती क्यों हैं।
 
हालांकि, द नाइट मैनेजर में भी अनिल की एक्टिंग अद्भुत थी लेकिन इसके दूसरे सीजन में अनिल की परफॉरमेंस एक स्तर और ऊपर लेकर आए हैं। 'द नाइट मैनेजर 2' के पहले फ्रेम से अनिल कपूर का रहस्यमय शैली रूंगटा का चित्रण दर्शकों को डिजिटल स्क्रीन से बांधकर रखता है। 
 
webdunia
अनिल कपूर इस शो में बड़ी सहजता से एक सौम्य बिज़नेस टाइकून के व्यक्तित्व को उजागर करते हैं और एक आदर्श प्रतिद्वंद्वी के रूप में अपनी वर्सेटिलिटी की छाप छोड़ जाते हैं। क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों ने अनिल के इस किरदार की प्रस्तुति को कैरियर डिफाईनिंग मोमेंट के रूप में सराहा है। अनिल का अभिनय और उनके डेडली एक्सप्रेशंस क्रेडिट रोल के बाद भी दर्शकों के दिमाग में लंबे समय तक चलते रहते हैं।
 
द नाइट मैनेजर 2 के साथ अनिल ने अपनी फिल्मोग्राफी में एक और मास्टरपीस जोड़ लिया है। सीरीज़ को देखने के बाद एक बात तय है कि बतौर एक्टर अनिल कपूर का कोई जवाब नहीं। तो आप भी अपने फेवरेट एक्टर को एक्शन और सस्पेंस से युक्त द नाइट मैनेजर 2 में देखना न भूलिएगा।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जब परिवार को पता चला कंडोम के एड में नजर आएंगे रणवीर सिंह, ऐसा था एक्टर के पिता का रिएक्शन