Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

19 साल की उम्र में कास्टिंग काउच का शिकार हुई थीं अंकिता लोखंडे, फिल्म के बदले प्रोड्यूसर ने रखी थी ये शर्त

हमें फॉलो करें 19 साल की उम्र में कास्टिंग काउच का शिकार हुई थीं अंकिता लोखंडे, फिल्म के बदले प्रोड्यूसर ने रखी थी ये शर्त

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 2 मार्च 2024 (15:45 IST)
Ankita Lokhande on Casting couch: अंकिता लोखंडे टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं। अंकिता ने 2009 में एकता कपूर के शो 'पवित्र रिश्ता' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह कई टीवी शोज, फिल्मों और रियलिटी शोज का हिस्सा रहीं। 
 
हाल ही में अंकिता लोखंडे ने एक इंटरव्यू के दौरान कास्टिंग काउच से जुड़ा अपना अनुभव शेयर किया है। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि जब वह 19 साल की थीं, तब उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। वह एक साउथ फिल्म के लिए ऑडिशन दे रही थीं, तब प्रोड्यूसर ने उन्हें साथ सोने के लिए कहा था। 
हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू के दौरान अंकिता ने कहा, मैंने साउथ फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था। मुझे कॉल आया कि आप साइन करने आ जाओ। मैं बहुत खुश थी, तो मैंने अपनी मां को बोला मैं साइन कर के आती हूं। मुझे भी संदेह था कि ये इतनी आसानी से कैसे हुआ?'
उन्होंने कहा, जब मैं साइन करने गई तो सिर्फ मुझे अंदर बुलाया और मेरे कोऑर्डिनेटर को रुकने के लिए कहा। मुझे बोला गया कि तुम्हें समझौता करना होगा। मैंने होशियारी दिखाई और फिर पूछा, तो मुझसे कहा गया, 'आपको प्रोड्यूसर के साथ सोना पड़ेगा।' 
अंकिता ने कहा, मैं उस समय सिर्फ 19 साल की थी। तभी मेरा हीरोइन बनना है वाला फेज चल रहा था। मैंने उनसे कहा कि 'मुझे नहीं लगता कि आपके निर्माता को टैलेंट की जरूरत है। उन्हें सोने के लिए बस एक लड़की की जरूरत है और मैं वह नहीं हूं' और मैं बस वहां से चली गई।
 
बता दें कि अंकिता लोखंडे ने 2019 में कंगना रनौट की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झांसी' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वह 'बागी 3' में नजर आईं। अंकिता हाल ही में सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में भी दिखी थीं। अंकिता जल्द ही रणदीप हुड्डा के साथ 'स्वतंत्र्य वीर सावरकर' में नजर आने वाली हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मल्टीस्टारर फिल्म बनाने के लिए मशहूर थे गुलशन राय