Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Thursday, 10 April 2025
webdunia

अंकिता लोखंडे ने बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट संग किया रोमांटिक डांस, यूजर्स बोले- विक्की भैय्या करे तो...

शो में अंकिता और उनके पति विक्की जैन के बीच खूब झगड़ा देखने को मिलता था

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bigg Boss 17

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 31 जनवरी 2024 (15:09 IST)
Ankita Lokhande Romantic Dance: सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' को अपना विनर मिल चुका है। मुनव्वर फारूकी इस सीजन के विनर बने हैं। वहीं टीवी की चर्चित अभिनेत्री अंकिता लोखंडे थर्ड रनरअप रहीं। शो में अंकिता और उनके पति विक्की जैन के बीच खूब झगड़ा देखने को मिलता था।
 
अब शो खत्म होने के बाद अंकिता लोखंडे के घर सेलिब्रेशन हुआ। इस पार्टी में एक्ट्रेस के परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। इस पार्टी में बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट नावेद सोल भी शामिल हुए। इस पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 
 
वीडियो में अंकिता लोखंडे नावेद सोल संग रोमांटिक अंदाज में डांस करती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में दोनों 'तुम क्या मिले' गाने पर डांस कर रहे हैं। अंकिता नावेद संग कोजी होती दिखाई दे रही हैं। अंकिता कभी नावेद को गले लगाती तो कभी उन्हें किर करने की एक्टिंग करती दिख रही हैं।
 
इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई यूजर्स अंकिता लोखंडे पर भड़क गए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'विक्की ऐसा कुछ करते तो ये पगला जाती।' एक अन्य ने लिखा, 'खुद करें तो ठीक विक्की करें तो वुमनआइजर।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'विक्की की मां को ये वीडियो भेज दो।'
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंडियन आइडल14 कंटेस्टेंट्स ने गाया फाइटर एंथम वंदे मातरम, गौरान्वित हुए विशाल ददलानी