Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अर्जुन कपूर को बहन अंशुला ने इस तरह दी जन्मदिन की बधाई, बोलीं- मेरे सांस लेने की वजह आप हो

Advertiesment
हमें फॉलो करें अर्जुन कपूर को बहन अंशुला ने इस तरह दी जन्मदिन की बधाई, बोलीं- मेरे सांस लेने की वजह आप हो
, शुक्रवार, 26 जून 2020 (10:45 IST)
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर 26 जून को अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर अर्जुन को ढेरों बधाई मिल रही हैं। वहीं अर्जुन की बहन अंशुला कपूर ने भी उन्हें खास तरीके से बर्थडे विश किया है।

 
अंशुला ने अर्जुन के साथ एक तस्वीर शेयर कर इमोशनल पोस्ट लिखा है। अंशुला ने लिखा, मेरे सांस लेने की वजह आप हो, मेरी जिंदगी के फेवरेट और सबसे महत्वपूर्ण इंसान। वो इंसान जिसने हमेशा मुझे खुश रखने की कोशिश की, जिसे प्यार की सीमाएं नहीं पता।
 
भाई, आप वो ताकत हो जिसकी वजह से मैं रोज सुबह उठती हूं। आप मेरे गार्जियन, मेरी रक्षा करने वाले, मेरे पैरेंट, मेरे दोस्त, मेरे भाई, मेरी हिम्मत, मेरी लाइफलाइन हो। खुद बच्चा होने के बावजूद आपने मेरा बहुत ख्याल रखा। जब मैं किसी कारण टूट जाती थी तो आप ही मुझे संभालते थे। मेरे गिरने से पहले आप मुझे संभालने के लिए हमेशा वहां रहते थे।
 
अंशुला ने लिखा, आपने मुझे लड़ना सिखाया, उठना सिखाया, सिर ऊंचा रखकर हंसना सिखाया। हर मुश्क‍िल में आपने मेरा हाथ थामे रखा है। मुझमें अपने प्यार और विश्वास को साबित किया है। आपने मुझे कभी मां को भूलने नहीं दिया, लेकिन उनके नहीं होने के बावजूद आपने कभी उनकी कमी महसूस होने नहीं दी। आपने मुझे मेरे मांगने से ज्यादा दिया है, और पता नहीं कैसे पर आपको हमेशा पता होता था कि मुझे क्या चाहिए, मेरे जानने से पहले भी। आपने मुझे प्यार देने और मेरी देखभाल करने में कोई कमी नहीं छोड़ी।
 
आपकी वजह से मुझे कभी अकेला महसूस नहीं हुआ। आप वो रोशनी हो जिसने मुझे अंधेरे में भी रास्ता दिखाया। आप मेरे डर को, मेरे बुरे ख्यालों को जानते हो और फिर भी आप मुझे बहुत प्यार करते हो। आपने मुझे मेरी अहमियत समझाई। आप ही मेरे सब कुछ हो। और आपका प्यार मुझे ये एहसास दिलाता है कि मैं इस प्यार की हकदार हूं।
 
अंशुला ने लिखा, इसके और कई कारणों से आप मेरे नंबर 1 हो, वो इंसान जो मेरा एंकर भी है और मेरा नॉर्थ स्टार (ध्रुवतारा) भी, मेरे मोस्ट फेवरेट पर्सन, मेरी धड़कन और मां का दिया हुआ बेस्ट तोहफा। मैं उस दुनिया में कभी नहीं रहना चाहती जहां आप नहीं हो। आपको बहुत बहुत प्यार। मेरे पास आपका साथ है और आपके पास मेरा।
 
अंशुला के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स कमेंट करके अर्जुन को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। बता दें अंशुला और अर्जुन, बोनी कपूर और उनकी पहली पत्नी मोना शौरी कपूर के बच्चे हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बारिश में औरतों का मूड कैसा रहता है : यह चुटकुला खूब हंसाएगा