Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अनुपम खेर ने बयां किया गंजेपन से परेशान लोगों का दर्द, वीडियो हुआ वायरल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Anupam Kher
, सोमवार, 2 मार्च 2020 (14:17 IST)
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अकसर फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। हाल ही में अनुपम खेर ने एक नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने गंजेप से परेशान लोगों का दुख और दर्द गाने के जरिए बयां किया है।

 
अनुपम खेर का यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन भी काफी फनी लिखा है। अनुपम खेर ने लिखा, 'दुनियाभर के गंजों को समर्पित मेरा ये भावपूर्ण गाना।'
 
अनुपम वीडियो में गाते नजर आ रहे हैं, 'ऐ मेरे बिछड़े बालों फिर से उग आओ... तुम पे मैं कुरबान, जुल्म के पंजों में हूं, मैं भी अब गंजों में हूं, सिर हुआ वीरान. आंख और माथे पे कैसे, झट से गिर जाते थे तुम, जब बिखरते थे, अदाएं कितनी बिखराते थे तुम। सूना ये सिर कर गए, तुम तो कब के छड़ गए। रह गए दो कान।'

वीडियो में अनुपम के एक्सप्रेशन भी कमाल के लग रहे हैं। अनुपम के इस वीडियो को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। वे इस वीडियो पर अनुपम के अंदाज की तारीफ कर रहे हैं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुपम आखिरी बार फिल्म 'वन डे' में नजर आए थे। वह इन दिनों अपने नए प्रोजेक्ट के लिए न्यूयॉर्क हैं और वहीं से उन्होंने ये वीडियो बनाया है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सूर्यवंशी ट्रेलर रिव्यू : रोहित-अक्षय की जुगलबंदी बॉक्स ऑफिस पर कर सकती है धमाल