Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रुपाली गांगुली ने महिला डॉक्टर के लिए किया अभद्र भाषा का प्रयोग, यूजर्स ने लगाई क्लास

पाली गांगुली अपनी भाषा की वजह से ट्रोल हो गई हैं

हमें फॉलो करें रुपाली गांगुली ने महिला डॉक्टर के लिए किया अभद्र भाषा का प्रयोग, यूजर्स ने लगाई क्लास

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 4 अप्रैल 2024 (17:59 IST)
Rupali Ganguly Troll: टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगूली ने सीरियल 'अनुपमा' से घर-घर में खास पहचान बनाई है। यह शो हमेशा टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना रहता है। फैंस को अनुपमा की सादगी और संस्कार काफी पसंद आता है। लेकिन इस बार अनुपमा का किरदार निभाने वाली रुपाली गांगुली अपनी भाषा की वजह से ट्रोल हो गई हैं।
 
रुपाली गांगुली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह ट्रोलिंग पर जवाब देती दिख रही हैं। हालांकि इस दौरान उन्होंने एक महिला डॉक्टर को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग कर लिया जिसके बाद यूजर्स उनकी जमकर क्लास लगा रहे हैं। 
सीएनबीसी को दिए इंटरव्यू में रुपाली गांगुली से पूछा गया कि शो में उनके किरदार को लेकर अक्सर ट्रोलिंग की जाती है इस पर उनका क्या रिएक्शन हैं? इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, उन्हें और अनुपमा के किरदार को कई लोग ट्रोल करते हैं, जिनमें से ज्यादातर महिलाएं होती हैं।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

रुपाली ने कहा, औरतों को इतना वैला टाइम कहां से आता है? कोई एक डॉक्टर है। 'ब्लडी सम गाइनैक,' वह मुझे गाली देती रहती है। क्यों तेरे पास पेशेंट नहीं हैं भाई? नहीं हैं तो बोल, मैं भेजती हूं तेरे पास। काम में बिजी हो जा। कहां दिमाग लगा रही है। 
 
एक डॉक्टर के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करने पर रुपाली को काफी ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'बिग बॉस के बाद से आज तक छपरी ही बनी है।' एक अन्य ने लिखा, 'रुपाली गांगुली एक डॉक्टर को गाली दे रही है, मेरी नजरों में इनकी इज्जत खत्म हो गई।'
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़े मियां छोटे मियां को सेंसर बोर्ड से मिला यूए सर्टिफिकेट, इतने मिनट है फिल्म का रनटाइम