Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अपने प्रोडक्शन की इन फिल्मों के बिना खुद की कल्पना भी नहीं कर सकतीं अनुष्का शर्मा

हमें फॉलो करें अपने प्रोडक्शन की इन फिल्मों के बिना खुद की कल्पना भी नहीं कर सकतीं अनुष्का शर्मा
, रविवार, 14 मार्च 2021 (12:41 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। फिल्मों में एक्टिंग के साथ-साथ अनुष्का प्रोडक्शन में भी अपना हाथ अजमा रही हैं। अनुष्का का कहना है कि आज वह अपने प्रोडक्शन की फिल्में एनएच10, परी, फिल्लौरी, बुलबुल, पाताल लोक के बगैर खुद की कल्पना भी नहीं कर सकतीं।

 
अनुष्का शर्मा ने कहा, मुझसे कहा गया था कि मुझे अपने एक्टिंग करियर पर ही ध्यान केंद्रित करना चाहिए और प्रोडक्शन के क्षेत्र में जाकर मन को भटकाना नहीं चाहिए। आज मैं एनएच10, परी, फिल्लौरी, बुलबुल, पाताल लोक और अपने कुछ अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बगैर खुद की कल्पना भी नहीं कर सकती।
 
उन्होंने कहा, प्रोड्यूसर के रूप में मेरा सफर 'एनएच10' के साथ शुरू हुई थी और यह आगाज किसी धमाके की तरह था। मैं इतना ही बता सकती हूं कि बतौर प्रोड्यूसर मुझे कुछ भी पता नहीं था। ये मेरा सौभाग्य है कि दर्शकों को क्लटर-ब्रेकिंग कंटेंट देने के मेरे विजन और पैशन को साझा करने वाला मेरा भाई कर्णेश (शर्मा) मेरे साथ था। 
 
मेरे दिमाग में ढेर सारे सपनों का बसेरा था और मेरे भाई ने वाकई मेरा सपोर्ट किया और कंटेंट से जुड़ी अपनी सशक्त संवेदनाएं सामने लेकर आए। हम एक कमाल की टीम थे और अब भी हैं।
 
अनुष्का ने जब यह कदम उठाने का फैसला किया था, उस समय वह सिर्फ 25 साल की थीं। उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि 25 साल की उम्र में मैंने बाजी अपने हाथ में ले ली थी और शायद मैंने इंडस्ट्री में एक महिला प्रोड्यूसर होने को लेकर छिड़ने वाली चर्चा का रुख बदल दिया है। अब कहा जाता है कि मैं हमेशा लीक से हटकर फिल्में बनाती हूं। इसे मैं अपना सौभाग्य मानती हूं।

उन्होंने कहा, अभिनेत्रियों के पक्ष में चीजों को हिलाकर रख देने के लिए एनएच10 एक जरूरी और अहम फिल्म थी। एनएच10 ने दिखा दिया कि कोई महिला सर्वाइव करने के लिए, अपने दम पर खड़ा होने के लिए किस कदर संघर्ष कर सकती है। मुझे खुशी है कि मैं अपनी सिनेमैटिक हिस्ट्री की एक महत्वपूर्ण फिल्म के साथ प्रोड्यूसर बनी।
 
अनुष्का ने यह भी कहा कि वह खुश हैं कि उन्होंने एक एक्टर-प्रोड्यूसर बनने का रास्ता चुना और इस मायने में खुशकिस्मत हैं कि वह ये दोनों भूमिकाएं निभाने में कामयाब रहीं उन्होंने कहा, "इसने यकीनन इंडस्ट्री को दिखा दिया कि अभिनेत्रियां अकल्पनीय नहीं होतीं। हमारी इंडस्ट्री का नैरेटिव बदलने के लिए यह एक जरूरी कदम था।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अली जफर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वालीं एक्ट्रेस को तीन साल की जेल