Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सस्पेंस थ्रिलर से भरपूर अनुष्का शेट्टी की फिल्म 'निशब्दम' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें सस्पेंस थ्रिलर से भरपूर अनुष्का शेट्टी की फिल्म 'निशब्दम' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज
, शनिवार, 19 सितम्बर 2020 (16:55 IST)
अमेजन प्राइम वीडियो द्वारा हाल ही में अनुष्का शेट्टी और आर माधवन स्टारर 'निशब्दम/साइलेंस' की घोषणा की गई है। यह फिल्म अपनी घोषणा के बाद से ही चर्चा का विषय बनी हुई है। फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 
ट्रेलर के बारे में प्रशंसकों के सबसे प्रत्याशित सवाल का जवाब देते हुए, अमेजन प्राइम वीडियो और अनुष्का शेट्टी ने हालिया सोशल मीडिया पोस्ट में तारीख का खुलासा कर दिया है।
 
अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'Ssshhh maintain silence' Trailer out September 21, 1pm #NishabdhamOnPrime premieres October 2 in Telugu and Tamil, with dub in Malayalam 
 
फिल्म की कहानी साक्षी के बारे में है, जो एक प्रतिभाशाली कलाकार है और बोलने व सुनने में असमर्थ है। साक्षी उस वक़्त एक आपराधिक जांच में उलझ जाती है, जब वह विला में अप्रत्याशित रूप से एक दुखद घटना का गवाह बनती है। पुलिस जासूसों की एक टीम के साथ मामले की तह तक जाने के लिए निश्चित है और संदिग्धों की सूची में भूत से लेकर एक लापता जवान लड़की तक शामिल है, निशब्दम एक सीट-थ्रिलर है जो अंत तक दर्शकों को बांधकर रखेगी।
 
हेमंत मधुकर द्वारा निर्देशित और कोना फिल्म कॉरपोरेशन के साथ पीजी मीडिया फैक्ट्री के टीजी विश्व प्रसाद द्वारा निर्मित, फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर है और यह अमेज़न प्राइम पर तीन भाषाओं में रिलीज़ होगी। 
 
'निशब्दम' 2 अक्टूबर 2020 में प्राइम वीडियो कैटलॉग में दुनिया भर के हजारों टीवी शो और फिल्मों में शामिल होने के लिए तैयार है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या दाऊद इब्राहिम से हाथ मिला रहे अमिताभ बच्चन? अभिषेक बच्चन ने बताई वायरल हो रही तस्वीर की सच्चाई