मलाइका अरोरा और अरबाज खान कानूनी रूप से अलग हो गए। उनकी शादी को बचाने की कोशिश सलमान खान सहित कई लोगों ने की, लेकिन दोनों के बीच आई दूरियों को वे पाट नहीं पाए।
अरबाज और एलेक्ज़ेंड्रा की दोस्ती इस समय चर्चा का विषय है। रेस्तरां और नाइट क्लब्स में दोनों लगातार साथ देखे जा रहे हैं। उनकी बॉडी लैंग्वेज बहुत कुछ बयां करती है। सूत्रों का कहना है कि एलेक्ज़ेंड्रा के प्रति अरबाज काफी गंभीर हैं और उनसे शादी करने का विचार भी कर रहे हैं।
मलाइका से अलग होने के बाद अरबाज अब पीछे मुड़ कर नहीं देखना चाहते हैं। वे आगे की ओर देख रहे हैं और दोबारा शादी भी कर सकते हैं।
मलाइका का नाम इन दिनों अर्जुन कपूर से जोड़ा जा रहा है। मलाइका कई बार इस बात का खंडन कर अर्जुन को सिर्फ अपना दोस्त बताती रही हैं।