विपुल शाह 'नमस्ते लंदन' के बाद उसकी अगली कड़ी के लिए काम करना शुरू कर चुके हैं जिसके लिए उन्होंने अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा को चुना है। अफवाहें थीं कि इस फिल्म में पहले अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा को कास्ट किया जाना था लेकिन अक्षय कुमार की व्यस्तता के चलते ऐसा नहीं हो पाया और अक्षय, अर्जुन को फिल्म में लेने से नाराज हो गए।
इस बारे में अर्जुन का कहना है कि यह सब अफवाह है। मुझे भरोसा है कि विपुल शाह ने इस प्रोजेक्ट को लेकर पहले अक्षय सर के साथ ही चर्चा की होगी। विपुल सर और अक्षय एकसाथ फिल्म करना चाहते थे लेकिन समय की कमी की वजह से ऐसा हो नहीं पाया। इसके बाद विपुल सर ने मुझे प्रोजेक्ट में लेने की बात कही और मैंने उत्साहित होकर तुरंत हां कह दी।
अपने और अक्षय कुमार के बारे में बताते हुए अर्जुन ने कहा कि मैं अक्षय सर की पिक्चर्स के चुनाव से बहुत प्रभावित हुं। मैंने फिल्म 'टॉयलेट : एक प्रेमकथा' के लिए एक वीडियो भी शूट किया था। अक्षय सर से मैं अच्छी तरह से मिलता हूं। उन्होंने जो कुछ हासिल किया है और जो काम वे कर रहे हैं, मैं उसके लिए उनका सम्मान करता हूं।
फिल्म के कम के बारे में अर्जुन ने बताया कि मुझे लगता है कि 'नमस्ते लंदन' को बहुत अधिक प्यार मिला था। उसकी फ्रेंचाइजी में आगे बढ़ने के लिए वाकई मजबूत माइंडसेट लेकर जाना होगा। फिल्म का सबसे अच्छा सीन वह था, जब अक्षय सर ने जहाज पर भारत के बारे में बात की थी। उसकी सादगी ने काम कर दिखाया।