Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

10 साल के जसप्रीत की मदद के लिए अर्जुन कपूर ने भी बढ़ाया मदद का हाथ, पिता के निधन के बाद बेच रहा रोल

हमें फॉलो करें 10 साल के जसप्रीत की मदद के लिए अर्जुन कपूर ने भी बढ़ाया मदद का हाथ, पिता के निधन के बाद बेच रहा रोल

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 8 मई 2024 (18:18 IST)
10 year old delhi boy jaspreet video: सोशल मीडिया पर 10 साल के एक बच्चे जसप्रीत का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, यह बच्चा अपने पिता के निधन के बाद परिवार की आर्थिक मदद के लिए दिल्ली में स्ट्रीट स्टॉल पर रोल बनाकर बेच रहा है। जसप्रीत जिस ठेले पर खड़ा होकर रोल बनाकर बेचता है, इसकी शुरुआत उसके पिता ने की थी। 
 
जसप्रीत के पिता की मौत डेढ़ महीने पहले टीबी की वजह से हो गई। पिता की मौत के बाद उसकी मां भी दोनों बच्चों को छोड़कर चली गईं। अब जसप्रीत और उसकी बहन अपनी बुआ के पास रहते हैं। लेकिन पिता के जाने के बाद जसप्रीत ने अपनी बहन की सारी जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली। 
जसप्रीत ने बताया कि मैं अपनी जिम्मेदारी को समझता हूं, इसलिए मैंने पापा की दुकान पर काम करना शुरू कर यिदा। मैं अपनी बहन के लिए सब कुछ करूंगा। जसप्रीत की बहन उससे चार साल बड़ी हैं और 8वीं क्लास में पढ़ती हैं। जसप्रीत ने बताया कि उनके पापा का सपना था कि वह बड़ा होकर पुलिस ऑफिसर बने और बहन टीचर बने। 
 
जसप्रीत ने आजतक से कहा, मैंने तय किया है कि कुछ भी हो जाए, मैं पापा का सपना जरूर पूरा करूंगा। बहन को टीजर बनाऊंगा खुद भी पुलिस ऑफिसर बनकर रहूंगा। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोग जसप्रीत की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। 
 
बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने जसप्रीत का वीडियो शेयर करके मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। इसके बाद सोनू सूद ने भी जसप्रीत की कहानी को ट्वीट किया है। उन्होंने दोनों बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का ऑफर भी यिदा है। वहीं अर्जुन कपूर भी जसप्रीत की मदद के ‍िलए आगे आए हैं। 
 
webdunia
अर्जुन कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर जसप्रीत के बारें में एक रिपोर्ट शेयर करते हुए लिखश, अपने चेहरे पर मुस्कुराहट के साथ वह आगे की जिंदगी और उसके साथ आने वाली सभी चीजों का सामना कर रहा है। मैं इस 10 साल बच्चे को सलाम करता हूं जिसने अपने पैरों पर खड़े होने और अपने पिता के निधन के 10 दिनों के भीतर उनका काम संभालने का साहस दिखाया। मुझे उसकी या उसकी बहन की पढ़ाई में मदद करना अच्छा लगेगा। यदि किसी को भी इस बच्चे के ठिकाने के बारे में पता हो तो मुझे जरूर बताएं।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सायंतनी घोष को क्यों पसंद है लंबे चलने वाले टीवी शो, मुझे स्थिरता पसंद है