अर्जुन रामपाल और सुजैन खान (रोशन) की शादी की अफवाहें जंगल में आग की तरह हर तरफ फैलीं। इन अफवाहों के जोर पकड़ने की खास वजह, अर्जुन और उनकी पत्नी के बीच तलाक की खबरें बनीं। इसी बीच, जहां सुजैन की मम्मी जरीन खान ने अर्जुन के साथ सुजैन की शादी की खबरों को निराधार करार देते हुए इन अफवाहों पर लगाम की कोशिश की वहीं अर्जुन और सुजैन ने इस विषय में चुप्पी साध रखी है।
अगले पेज पर अर्जुन ने की खास ट्वीट ..
अर्जुन ने जहां इस संबंध कुछ नहीं कहा वहीं ट्वीट के जरिए उन लोगों को आड़े हाथों लिया जो इस तरह की अफवाहों को फैलाते हैं।
किसी का नाम न लेते हुए, अर्जुन ने लिखा, "लोग गेम खेलते हैं। ऐसे गेम उनकी असुरक्षा की भावना की वजह से पैदा होते हैं। मैं सिर्फ यही प्रार्थना करता हूं कि ऐसे लोगों में आत्मविश्वास जगे और वे खुद को जल्दी ही माफ कर पाएं" शायद यह अर्जुन का अफवाहों को रोकने का तरीका है।
रितिक रोशन और सुजैन रोशन के बीच तलाक हो चुका है। सुजैन अब पूरा नाम सुजैन खान लिखने लगी हैं। रितिक के जहां कंगना के साथ नजदीकियों की चर्चा है तो दूसरी ओर कहा जा रहा है कि सुजैन भी जल्दी ही दूसरी शादी करने के मूड में हैं। सूत्रों का कहना है कि सुजैन दूसरी पारी जल्दी ही शुरू करने का विचार कर रही हैं।