Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हज को लेकर अरशद वारसी ने कह दी ऐसी बात, भड़क उठे यूजर्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें हज को लेकर अरशद वारसी ने कह दी ऐसी बात, भड़क उठे यूजर्स

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 24 अगस्त 2024 (11:11 IST)
Arshad Warsi : बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी इन दिनों अपने एक इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में हैं। इस इंटरव्यू में अरशद ने खुलकर बात की है, जिसकी वजह से वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। अरशद वारसी ने फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में प्रभास को जोकर बता दिया, जिसके बाद साउथ इंडस्ट्री में उनकी जमकर आलोचना हो रही है।
 
वहीं एक बयान में अरशद ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद मुस्लिम लोग भी उनकर भड़क गए हैं। दरअसल, अरशद वारसी ने खुद को ओपन माइंडेड इंसान बताते हुए कहा कि वह धर्म को लेकर कट्टर नहीं है और इसलिए वो हज पर भी नहीं जाएंगे।
 
अनफिल्टर्ड विद समदीश में जब अरशद वारसी से पूछा गया कि क्या वो हज करेंगे? इसपर उन्होंने कहा, 'नहीं मैं रिलीजियस पर्सन नहीं हूं।' इसके बाद अरशद से पूछा गया, 'विजिटर के हिसाब से तो जाएंगे?' उन्होंने इसपर हां कर दिया। 
 
अरशद वारसी के इस इंटरव्यू के वायरल होने के बाद वह जमकर ट्रोल हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अल्लाह बुलाना ही नहीं चाहता।' एक अन्य ने लिखा, 'हां, वह नहीं जा सकता क्योंकि उसे बुलाया नहीं गया है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मुझे यह कहते हुए खेद है कि वह मुस्लिम नहीं है।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जस्टिन बीबर के घर गूंजी किलकारी, पत्नी हैली ने दिया बेटे को जन्म