Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आर्टिकल 370 ने बॉक्स ऑफिस पर की अच्छी शुरुआत, जानिए कितना रहा पहले दिन का कलेक्शन

हमें फॉलो करें Article 370

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 24 फ़रवरी 2024 (12:17 IST)
यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' की रिलीज के पहले जिस तरह से एडवांस बुकिंग हुई थी, उससे साफ हो गया था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत करेगी। फिल्म ने पहले दिन 6.12 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर अच्छी शुरुआत की है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि कल टिकट रेट सिर्फ 99 रुपये थे। 
 
फिल्म को जोरदार माउथ पब्लिसिटी मिली है और इसका फायदा शनिवार और रविवार को देखने को मिलेगा। वीकेंड पर कलेक्शन में जबरदस्त उछाल आने की संभावना है। जिस तरह से शनिवार और रविवार की एडवांस बुकिंग हो रही है तो यह बात तय है। 

 
फिल्म ने बड़े शहरों के मल्टीप्लेक्स में अच्छा व्यवसाय किया है। फिल्म को पॉजिटिव फीडबैक मिल रहे हैं जिससे उम्मीद है कि यह छोटे शहरों में भी अच्छा व्यवसाय करेगी और फिल्म का सुपरहिट होना तय है। 
 
आदित्य जांभले द्वारा निर्देशित फिल्म 'आर्टिकल 370' आर्टिकल 370 का इतिहास और इसे हटाने के सरकार के संघर्ष को दर्शाती है। फिल्म में यामी गौतम, प्रिया मणि लीड रोल में हैं। अरुण गोविल, किरण करमाकर, वैभव तत्वादी, दिव्या सेठ शाह, राज जुत्शी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Pooja Bhatt को 16 साल की उम्र से लग गई थी शराब पीने की लत