बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों ड्रग्स केस में जेल में बंद है। आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से ही बॉलीवुड सेलेब्स के अलावा कई राजनेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आ चुकी है।
अब महारष्ट्र के मंत्री और एनसीपी के नेता छगन भुजबल ने आर्यन खान मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि अगर शाहरुख खान बीजेपी में शामिल हो जाएं, तो ड्रग्स भी शुगर पाउडर बन जाएगी।
खबरों के अनुसार छगन भुजबल ने कहा कि गुजरात के मुंद्रा पोर्ट में ड्रग्स की एक बड़ी खेप जब्त की गई थी, लेकिन इस मामले की जांच करने के बजाय, केंद्रीय एजेंसी एनसीबी शाहरुख खान के पीछे पड़ी है। अगर शाहरुख खान भाजपा में शामिल हो जाएं तो ड्रग्स शक्कर बन जाएंगे।
आर्यन खान को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज से एनसीबी ने 2 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। आर्यन की जमानत याचिका 2 बार खारिज हो चुकी है, जिसके बाद अब उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। हाईकोर्ट में आर्यन की जमानत याचिका पर 30 अक्टूबर को सुनवाई होगी।