शनिवार को मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप में एनसीबी की टीम ने छापेमारी करके ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया था। इस पार्टी में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी मौजूद थे। एनसीबी ने आर्यन खान के साथ 7 और लोगों को हिरासत में लेकर घंटों पूछताछ की थी।
वहीं इस केस में हिरासत में लिए गए सभी आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से ही शाहरुख खान ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है। वहीं कई बॉलीवुड सेलेब्स शाहरुख खान के सपोर्ट में आगे आए हैं।
आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद देर रात सलमान खान शाहरुख के घर पहुंचे थे। शाहरुख के घर के बाहर की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
इससे पहले सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख के बेटे आर्यन का सपोर्ट किया था। उन्होंने कहा था, जब एक जगह पर छापेमारी की जाती है तो कई लोगों को हिरासत में ले लिया जाता है। हम मान लेते हैं कि इस बच्चे ने ड्रग्स लिया होगा या इस बच्चे ने यह किया होगा। लेकिन अभी कार्यवाही जारी है। उस बच्चे को एक सांस लेने का मौका दें।
बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने भी किंग खान के सपोर्ट में आगे आई हैं। उन्होंने ट्वीट किया, शाहरुख मैं आपके साथ खड़ी हूं। ऐसा नहीं है कि आपको इसकी जरूरत है लेकिन मैं ऐसा कर रही हूं, यह भी गुजर जाएगा।
शाहरुख खान के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णामूर्ति ने कहा, 'जो लोग बॉलीवुड को निशाना बना रहे हैं वो ध्यान रखें कि क्या एनसीबी की रेड सिर्फ स्टार्स पर ही होती है? हां, कुछ नहीं मिला और कुछ साबित नहीं हुआ। बॉलीवुड को एक तमाशा बना दिया है, ये फेमस होने की कीमत है।
बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान आर्यन खान बुरी तरह टूट गए है। वह लगातार रो रहे हैं। पूछताछ के दौरान आर्यन ने खुलासा किया कि वह पिछले 4 सालों से ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं। आर्यन खान न सिर्फ भारत बल्कि दुबई, यूके और अन्य कई देशों में भी ड्रग्स का सेवन कर चुके हैं।
आर्यन खान के खिलाफ एनडीपीसी की 8सी, 20बी, 27 और 35 की धारा में केस दर्ज किया गया है। आर्यन खान पर ड्रग्स खरीदने बेचने का आरोप है। इसके अलावा उनके पास से 5 ग्राम एमडी, 13 ग्राम कोकिन और 21 ग्राम चरस और एमडीएमए की 22 गोलियां बरामद की गई है। आर्यन खान से 1.33 लाख रुपए कैश भी बरामद किया गया है।