शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से लगातार पूछताछ की जा रही है और कुछ खुलासे भी हो रहे हैं। पूछताछ के दौरान आर्यन ने कहा कि मेरे पापा फिल्म 'पठान' के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं। वे इतने व्यस्त रहते हैं कि मुझे उनसे मिलने के लिए कई बार उनकी मैनेजर पूजा से अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है और फिर मेरी उनसे मुलाकात होती है।
बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान आर्यन बेहद इमोशनल हो रहे हैं। कई बार वे रो भी पड़े हैं। शायद उन्हें अपनी गलती का अहसास है।
एनसीबी ने शिप वालों से 2 अक्टूबर का शिप का मेनिफेस्टो मांगा है। इसके जरिये उन्हें पता चल जाएगा कि कौन शिप पर चढ़ा, उसके डिटेल्स क्या है। सीसीटीवी फुटेज भी मांगे गए हैं जिसके जरिये सारी स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी।
क्रूज के सीईओ से भी पूछताछ होगी और इसके लिए उसे समन भेजा गया है। गौरतलब है कि 2 अक्टोबर के दिन एनसीबी के मुखबिर पोर्ट के बाहर खड़े थे और लगातार डिटेल्स भेज रहे थे। उन्होंने आर्यन खान की फोटो जैसे ही भेजी एनसीबी ने उन्हें पकड़ लिया।
एनसीबी को कई अहम सबूत मिले हैं। आर्यन खान, अरबाज मर्चेण्ट और मुनमुन धामेचा के जरिये ड्रग्स पेडलरों का पता लगाया जा रहा है। आरोपियों को ड्रग्स कैसे मिली? क्रूज में ड्रग्स कैसे पहुंची? इन बिंदुओं पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।