Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आशा भोसले ने राखी सावंत के लिए गाया आइटम नंबर

Advertiesment
हमें फॉलो करें आशा भोसले ने राखी सावंत के लिए गाया आइटम नंबर
अपनी खनकदार आवाज के लिए मशहूर गायिका आशा भोंसले ने फिल्म 'कश्मीर: धारा 370' के लिए गाना गाया है। आशा भोंसले के इस गाने की खासियत है कि इसे सुनकर आपको फिल्म कुर्बानी की सुपरहिट गीत 'लैला मैं लैला' की याद जरूर आएगी।


थोड़ी अरबी, थोड़ी उर्दू-फारसी और बाकी हिन्दुस्तानी भाषा का प्रयोग कर लिखे गए इस गाने की कहानी है कि यह गाना पाकिस्तान में नौटंकी में नाचने वाली लड़की के लिए है, जो अपनी कातिल अदाओं और खूबसूरत हुस्न के के जलवे से कश्मीरी जवानों को जिहाद के रास्ते पर भेजती है।
 
webdunia
आशा भोंसले ने यह गाना करीब एक घंटे में रिकॉर्ड किया। आशा भोंसले ने गाना रिकॉर्ड होने के बाद राखी सावंत और फिल्म के निर्देशक राकेश सावंत के साथ फिल्म के विषय पर भी चर्चा की। 
 
राखी सहित फिल्म की पूरी टीम को फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद दिया और राखी के साथ गाने के बोल पर ठुमके लगाने में भी पीछे नहीं रहीं। फिल्म 'कश्मीर: धारा 370' कश्मीर समस्या और कश्मीरी पंडितों पर आधारित है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Cannes 2019 में दिखा प्रियंका चोपड़ा का बोल्ड अंदाज