गायिका आशा भोसले के बंगले का बिल 53 हजार रुपये आ गया है जिससे वे परेशान हैं। लोनावाला के पास तुंगार्ली गांव में उनका एक बंगला है जहां पर वे बहुत कम जाती हैं। अक्टूबर महीने का बिल बिजली विभाग ने उन्हें पहुंचाया है जो 53 हजार 822 रुपये है। आशा भोसले ने इस बारे में भाजपा नेता आशीष शेलार से शिकायत की। शेलार ने यह मामला ऊर्जामंत्री बावनकुले को बताया तो उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं। संभव है कि बिल में गड़बड़ी है और जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।