Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आसिम रियाज और जैकलीन फर्नांडीस होली स्पेशल गाना 'मेरे अंगने में' हुआ रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें आसिम रियाज और जैकलीन फर्नांडीस होली स्पेशल गाना 'मेरे अंगने में' हुआ रिलीज
, सोमवार, 9 मार्च 2020 (17:27 IST)
होली पर धूम मचाने के लिए बिग बॉस 13 के फर्स्ट रनर अप आसिम रियाज और जैकलीन फर्नांडीस का गाना 'मेरे अंगने में' रिलीज हो चुका है। ये गाना अमिताभ बच्चन के हिट गाने 'मेरे अंगने' का रीक्रिएशन का है। जिसे तनिष्क बागची ने होली की थीम पर रीक्रिएट किया है।


इस म्यूजिक वीडियो को टी-सीरीज ऑफिशियल यू-ट्यूब में अपलोड किया गया है। दर्शकों को यह गाना बहुत पसंद आ रहा है। गाने का म्यूजिक तनिष्क बागची ने दिया है। 
 
इस गाने को मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ और राजा हसन ने गाया है। वहीं गाने के बोल वायु ने लिखे हैं। इस गाने को टी सीरीज ने प्रसेंट किया है।

डांस के लिए कोरियोग्राफर शबीना खान को चुना गया है। वहीं राधिका रॉय और विनय सप्रू इसे डायरेक्ट किया। गाने में आसिम रियाज और जैकलीन फर्नांडीस की जोड़ी शानदार लग रही है। 
 
होली के मौके पर ये गाना कमाल दिखा सकता है। लवारिस फिल्म का गाना मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है, एक सुपरहिट गाना साबित हुआ था। एक बार फिर सालों बाद इस गाने को रिक्रएट किया गया है। अब यह देखना होगा कि क्या यह भी अमिताभ बच्चन के गाने जितना लोकप्रिय हो पाएगा।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोनावायरस का डर: सुपरमार्केट में ग्लव्स पहने दिखे सिलवेस्टर स्टेलॉन