Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या बंद होने जा रहा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'? असित कुमार मोदी ने तोड़ी चुप्पी

हमें फॉलो करें क्या बंद होने जा रहा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'? असित कुमार मोदी ने तोड़ी चुप्पी

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 6 दिसंबर 2023 (10:49 IST)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बीते 15 साल से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। यह टीवी का सबसे लंबे समय तक चलने वाले सीरियल में से एक हैं। इस शो के हर किरदार का दर्शकों के साथ एक अलग जुड़ाव है। लेकिन बीते कुछ समय से शो पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
 
शो के मेकर्स असीत कुमार मोदी पर कई तरह के आरोप लगे हैं। वहीं धीरे-धीरे पुराने कलाकार भी इस शो को अलविदा कह रहे हैं। शो में दयाबेन के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी भी काफी समय से 'तारक मेहता' से गायब है। मेकर्स ने वादा किया था कि दिवाली के मौके पर दयाबेन की शो में एंट्री हो जाएगी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ।
 
इसके बाद से ही इस शो का बायकॉट शुरू हो गया है। बार-बार शो में दयाबेन की वापसी की बात करने के बाद भी मेकर्स अपना वादा पूरा न कर पाए हैं। वहीं शो के बायकॉट के बीच 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के ऑफ एयर होने की खबरों ने भी खूब जोड़ पकड़ा है।
 
असीत कुमार मोदी ने शो के बंद होने की खबरों पर अपना रिएक्शन भी दिया है। खबरों के अनुसार असित मोदी ने एक स्टेटमेंट जारी कर ये साफ कर दिया है कि ये शो बंद नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा, मैं यहां अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए हूं और मैं अपनी ऑडियंस से कभी झूठ नहीं बोलूंगा। कुछ कारणवश हम दया के किरदार को समय पर वापस नहीं ला पाए, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि उनके किरदार की शो में वापसी नहीं होगी।
 
असीत मोदी ने कहा, दयाबेन के किरदार में दिशा वकानी होंगी या कोई और ये आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन मेरा दर्शकों से वादा है कि दयाबेन वापस आएंगी और तारक मेहता का उल्टा चश्मा कहीं नहीं जा रहा।
 
बता दें कि दिशा वकानी ने 2008 से 2017 तक लगभग दस सालों तक शो में जेठालाल की पत्नी दयाबेन का किरदार निभाया। 2017 में वह अवकाश पर चली गईं, इसके बाद से उन्होंने शो में वापसी नहीं की है। मेकर्स कई समय से दयाबेन के किरदार के लिए नए चेहरे की तलाश भी कर रहे हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बहुत मजेदार है आज का यह खास जोक : जनता से पहले 'आम' शब्द क्यों लगाते हैं?