Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चीन ने की 'बाहुबली' की नकल, 726 करोड़ रुपए में बनाई सबसे महंगी 'असुरा', हुई बुरी तरह फ्लॉप...

हमें फॉलो करें चीन ने की 'बाहुबली' की नकल, 726 करोड़ रुपए में बनाई सबसे महंगी 'असुरा', हुई बुरी तरह   फ्लॉप...
, बुधवार, 18 जुलाई 2018 (14:13 IST)
कहते हैं नकल में भी अकल की जरूरत होती है। भारत की मेगाब्लॉक बस्टर मूवी बाहुबली से प्रेरित हो कर चीन द्वारा करीब 726 करोड़ रुपए (113 मिलियन डॉलर यानी 75 करोड़ युआन) की लागत से पौराणिक कहानी पर बनाई गई सबसे महंगी फिल्म 'असुरा' रिलीज होते ही बुरी तरह फ्लॉप हो गई है। 
 
हालत यह है कि इस फिल्म को ओपनिंग वीकेंड पर ही वहां के सिनेमाघरों से हटा भी लिया गया है। असुरा ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर मात्र 50 करोड़ रुपए (5 करोड़ युआन) से भी कम की कमाई की। 
 
भारत की 'बाहुबली 2' से तुलना करें तो बाहुबली 50 करोड़ रुपए (36 मिलियन डॉलर) के बजट में तैयार की गई थी और दुनिया भर में फर्स्ट वीक कलेक्शन 860 करोड़ यानी 125 (मिलियन डॉलर) रुपए रहा था। 
 
अलीबाबा पिक्चर्स की स्पेशल इफेक्ट वाली फैंटसी फिल्म 'असुरा' बौद्ध पौराणिक कथा से प्रेरित है, जो एक चरवाहे द्वारा पौराणिक स्वर्गीय साम्राज्य को हमले से बचाने की कहानी के इर्द-र्गिद घूमती है। रविवार को फिल्म के ऑफिशल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी गई कि फिल्म को रात 10 बजे तक सभी सिनेमाघरों से हटा लिया जाएगा।
 
इस फिल्म को बनाने में 6 साल लगे, जिसके विज़ुअल पर काफी अधिक खर्च किया गया था। इस फिल्म में स्पेशल इफेक्ट्स वाले 2400 सीन थे, जिसका रन टाइम 141 मिनट था। चीन के सबसे प्रभावशाली यूज़र रिव्यू प्लैटफॉर्म (Douban) पर 'असुरा' को 3.1 रेटिंग दी गई थी। 
इसके साथ ही बताया जा रहा है कि फिल्ममेकर्स इस फिल्म पर दोबारा काम कर और इसमें सुधार कर इसे फिर से रिलीज करने के बारे में सोच रहे हैं। फिल्म अगर दूसरी बार भी अच्छा कारोबार नहीं करती है तो 10.5 करोड़ डॉलर के नुकसान के साथ यह फिल्म सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी असफल फिल्मों में शामिल हो जाएगी। 
 
उल्लेखनीय है कि इसके पहले भारत की दंगल, फिर सीक्रेट सुपर स्टार और बाहुबली ने तगड़ी कमाई की थी और बेहद पसंद की गई थी जबकि यह फिल्में चीन की अब तक की बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के मुकाबले आधे खर्च में ही तैयार की गई थी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बॉयफ्रेंड निक जोनास के साथ ऐसे शुरू हुआ प्रियंका चोपड़ा का बर्थडे सेलीब्रेशन