अथिया शेट्टी, जिनकी फिल्म हीरो जल्दी ही रिलीज होने वाली है, कहती हैं कि वह सुपरस्टार शाहरूख खान की बहुत बड़ी फैन हैं। सलमान अथिया को लांच कर रहे हैं और वह अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी हैं।
एक अभिनेता की बेटी होने के कारण, अथिया को बॉलीवुड के बड़े स्टार्स के साथ मिलने का मौका मिला है। वह कहती हैं, "वे सभी सुपरस्टार्स हैं। मुझे शाहरूख खान सर के साथ अपनी मुलाकात आज भी याद है और मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं। वह बहुत अच्छे इंसान हैं। उन्होंने मुझे पूरा सेट दिखाया.. मुझे समय दिया.. इसे मौके को याद करके मजा आता है।"
ऐसे में जब सभी अभिनेत्रियां खान अभिनेताओं के साथ काम करने की इच्छा रखती हैं, अथिया भी उनके साथ काम करना चाहती हैं। वह कहती हैं, "मुझे नहीं पता मुझे कब मौका मिलेगा। परंतु जैसी ही ऐसा कोई ऑफर आएगा मैं झपट लूंगी।" वह अपने पिता के साथ भी काम करने की इच्छा रखती हैं," अभी ऐसा ऑफर मिला नहीं है। मुझे उनके साथ फिल्म करने की बहुत इच्छा है।"