Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अविका गौर की '1920 : हॉरर्स ऑफ द हार्ट' का ट्रेलर हुआ रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

हमें फॉलो करें अविका गौर की '1920 : हॉरर्स ऑफ द हार्ट' का ट्रेलर हुआ रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 2 जून 2023 (12:00 IST)
1920 horrors of the heart: बड़े पर्दे पर एक बार फिर से खौफ की वापसी हो रही है। एक बार फिर से हॉरर करेगा तांडव और सिनेमाघरों में गूंजेगी डर की चिल्लाहट। हॉरर फिल्मों के जरिए एक खास पहचान बना चुके विक्रम भट्ट फिर से एक नए डर को अंजाम देने के लिए तैयार हैं जिसका नाम '1920 : हॉरर्स ऑफ द हार्ट' है। यह फिलम 23 जून को रिलीज हो रही है।
 
हाल ही में इस हॉरर फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। फ़िल्म में मुख्य किरदार में अविका गोर हैं जो एक पीड़ित बेटी के रूप में, कृष्णा भट्ट की '1920 : हॉरर्स ऑफ द हार्टऐ में अपने माता-पिता का बदला लेने के मिशन पर है। ये एक ऐसी फिल्म जिसमे एक बुरी आत्मा, अपने नापाक इरादों से मनोवैज्ञानिक आतंक को उजागर करती है, और फिर शुरू होती हैं डर की असल कहानी।
 
महेश भट्ट और आनंद पंडित, डॉ. राज किशोर खवारे के सहयोग से विक्रम भट्ट प्रोडक्शन की दिल दहलाने वाली '1920 : हॉरर्स ऑफ द हार्ट' का निर्देशन कृष्णा भट्ट ने किया हैं जो विक्रम भट्ट की छोटी बेटी है जो इस फिल्म से डायरेक्शन में अपना डेब्यू कर रही हैं। यह फिल्म 23 जून, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज होगी।
 
महेश भट्ट ने कहा, विक्रम भट्ट एक शैली के रूप में हॉरर के बादशाह रहे हैं। मैं देख सकता हूं कि कृष्णा एक प्रतिभाशाली निर्देशक के रूप में इस शैली की संवेदनशील और सूक्ष्म समझ के साथ अपने पिता की इस लिगेसी को आगे ले जा रही हैं।  मैं कृष्णा को निर्देशक के रूप में उनकी नई यात्रा के लिए शुभकामनाएं देता हूं।
 
आनंद पंडित कहते हैं कि महेश भट्ट साहब हमेशा कहानी में एक नया मोड़ लाते हैं, और उन्होंने 1920 : हॉरर ऑफ द हार्ट के साथ बहुत खूबसूरती से लिखा है। नवोदित निर्देशक कृष्णा भट्ट ने फिल्म में एक और युवा शैली जोड़ी है और खुद हॉरर स्पेस के मास्टर - विक्रम भट्ट से अच्छी तरह सीखा है। मुझे पूरी उम्मीद हैं कि ये फ़िल्म लोगों को डराने में कामयाब रहेगी। 
 
webdunia
कृष्णा भट्ट 1920 : हॉरर ऑफ द हार्ट्स के साथ एक निर्देशक के रूप में बड़े पर्दे पर अपनी शुरुआत कर रही हैं जो बेहद उत्साहित हैं। कृष्णा ने अपनी शुरुआती दिनों के बारे में बताते हुए कहा कि महेश भट्ट अंकल हमारी कंपनी को चलाते हैं, और जब उन्होंने कोविड के दिनों के बाद 1920 लिखा, तो मैंने उनके साथ मिलकर काम किया। उनके मार्गदर्शन में रहने का अनुभव सहज और वास्तविक है।
 
अपनी बेटी की पहली फिल्म पर विक्रम भट्ट ने कहा, मेरी छोटी बेटी की फिल्म को थिएटर में रिलीज होते देखना, एक पिता के तौर पर मेरे लिए दिल को छू लेने वाला क्षण है। हॉन्टेड का निर्देशन करने के बाद से कृष्णा मेरी सहायक रही हैं, उसने पिछले कुछ वर्षों से सेट पर गंभीरता से एक अस्सिटेंट के तौर पर काफी मेहनत की हैं और सीखा भी हैं। फिल्म के एक-एक सीन को लेकर वो बहुत स्पष्ट रहती हैं।
 
webdunia
अविका गोर ने हॉरर शैली की प्रशंसक होने की बात स्वीकार की और कहा, मुझे हॉरर देखने में मज़ा आता है और भट्ट के साथ इस शैली में काम करने की इच्छुक थी क्योंकि कोई भी इसे उनसे बेहतर नहीं समझता है। भट्ट कैम्प की फिल्मों का संगीत अद्भुत रहा हैं। महेश द्वारा लिखित, विक्रम भट्ट द्वारा निर्मित और कृष्णा भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म में काम करना वास्तव में मेरे लिए एक सम्मान की बात है।
 
महेश भट्ट द्वारा लिखित, सुहृता दास, डीओपी: प्रकाश कुट्टी, प्रोडक्शन डिजाइनर नौशाद मेमन, संपादक कुलदीप मेहान, संगीत पुनीत दीक्षित, गीत श्वेता बोथरा, कार्यकारी निर्माता महबूब अंसारी, आस्था राठौड़ नाद द्वारा सह-निर्मित, सहयोगी निर्माता दिलीप सोनी जायसवाल और संजय सिंह, राज किशोर खवारे, राकेश जुनेजा द्वारा और श्वेतांबरी भट्ट द्वारा निर्मित फिल्म 23 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ग्रेटेस्ट शोमैन राज कपूर : हम तुम्हारे रहेंगे सदा