Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अवनीत कौर ने बताया अपना वेडिंग प्लान, बोलीं- लव मैरिज में रखती हूं यकीन

हमें फॉलो करें अवनीत कौर ने बताया अपना वेडिंग प्लान, बोलीं- लव मैरिज में रखती हूं यकीन

WD Entertainment Desk

, रविवार, 16 जून 2024 (17:43 IST)
Avneet Kaur wedding plans: डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया लिटिल मास्टर' से शोबिज में अपनी शुरुआत करने वाली अवनीत कौर अब बॉलीवुड में भी एंट्री कर चुकी हैं। अवनीत ने 'चंद्र नंदिनी' और 'अलादीन-नाम तो सुना होगा' जैसे टीवी सीरियल्स में अपनी एक्टिंग टैलेंट को साबित किया है। 
 
इसके बाद अवनीत ने फिल्म 'मर्दानी' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा। उन्हें हाल ही में रोमांटिक कॉमेडी 'लव की अरेंज मैरिज' में सनी सिंह के साथ देखा गया। 22 साल की अवनीत कौर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी हॉट एंड ग्लैमरस तस्वीरों से इंटरनेट पर तलहका मचाती हैं। 
 
हाल ही में अवनीत कौर ने अपना वेडिंग प्लान बताया है। एक इवेंट के दौरान अवनीत कौर ने स्पष्ट किया कि वह जल्द ही शादी नहीं करने जा रही हैं और इस बात पर जोर दिया कि शादी के लिए उनके पास बहुत समय है। 
 
यह पूछने पर कि हर कोई उनकी शादी को लेकर चिंतित क्यों है, अवनीत ने कहा, यह एक सवाल बहुत बार पूछा गया है, मुझे नहीं पता कि हर कोई मेरी शादी को लेकर इतना चिंतित क्यों है। मैं आपको बता दूं मेरी शादी में अभी बहुत समय है, इसलिए शांत हो जाओ और थोड़ा और इंतज़ार करो।
 
अवनीत कौर ने बताया की वह व्यक्तिगत रूप से लव मैरिज में विश्वास करती हैं। उन्होंने कहा, वह अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेना चाहेंगी, जब भी वह प्यार में पड़ेंगी और शादी करने का फैसला करेंगी। अवनीत ने मजाकियां अंदाज में कहा, अगर उनके माता-पिता सहमत नहीं होंगे, तो वह अकेले रोएंगी।
 
बता दें कि 22 साल की उम्र में अवनीत ने अपनी लिस्ट में से कई चीजें हासिल की हैं, जिनमें से एक आइकॉनिक 'कान फ़िल्म फ़ेस्टिवल' भी है। अवनीत ने कान में फ़िल्म पोस्टर रिलीज करने वाली सबसे कम उम्र की व्यक्ति बनकर इतिहास रचा है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फादर्स डे के मौके पर ट्विंकल खन्ना ने बताया, पिता राजेश खन्ना ने दी एक साथ 4 बॉयफ्रेंड बनाने की सलाह