Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जग्गा जासूस फ्लॉप हुई और रणबीर की ड्रेगन का बजट आधा कर दिया

Advertiesment
हमें फॉलो करें जग्गा जासूस फ्लॉप हुई और रणबीर की ड्रेगन का बजट आधा कर दिया
अयान मुखर्जी की सुपरहीरो फिल्म 'ड्रेगन' में करण जौहर की वजह से रुकावटें आ गई हैं। फिल्म ड्रेगन के प्रोड्युसर धर्मा प्रोडक्शंस ने अयान को अपने तय बजट से कम में काम करने का फैसला सुना दिया है। इस फिल्म के निर्माता करण जौहर ने फिल्म का बजट लगभग आधा कर दिया है। पहले यह बजट करीब 120 करोड़ रुपए था। शायद रणबीर की फिल्म जग्गा जासूस के बुरी तरह असफल रहने के कारण यह फैसला लिया गया। 
 
सूत्रों के मुताबिक बॉलीवुड की हालिया फिल्में सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं। इसी के चलते करण ने यह फैसला लिया कि इतने बड़े बजट की फिल्म का लागत निकाल पाना आसान नहीं होगा। करण ने अयान को दो ऑप्शन दिए,  या तो कम बजट में फिलम बनाओ या फिर फिल्म बंद कर दो। 
 
अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस बड़े-बजट फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी पहली बार बड़े परदे पर नज़र आएगी। इतना ही नहीं, अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म में इन दोनों स्टार्स के साथ पहली बार काम करेंगे। लेकिन अब बजट वाली खबर को सुनकर लगता है कि वाकई रणबीर का दौर अभी बुरा चल रहा है। पहले फिल्म 'जग्गा जासूस' की पछाड़ और अब यह फिल्म। 
 
सुनने में आया है कि अयान ने कम बजट में फिल्म को जारी रखने का फैसला लिया है, लेकिन अयान को इस सुपरहीरो फिल्म में स्टंट और स्पेशल इफेक्ट्स के लिए हॉलीवुड टेकनीशियंस को लेने का प्लान छोड़ना होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सलमान खान के बिना संभव नहीं थी यह फिल्म