आयुष्मान खुराना न केवल बेहतरीन अभिनेता हैं बल्कि अच्छा गा और लिख भी लेते हैं। समय-समय पर वे अपनी प्रतिभा के दर्शक कराते रहते हैं।
इस समय कोरोना वायरस का कहर है। सभी को घर बैठने की सलाह दी है। अमीर लोग को इससे कोई समस्या नहीं है, लेकिन रोजाना काम करने वाले या गरीब लोगों के आगे संकट खड़ा हो गया है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आयुष्मान खुराना ने 4 लाइनें लिखी हैं और सोशल मीडिया पर जारी की है। ये लाइनें इस प्रकार हैं:
अब अमीर का हर दिन रविवार हो गया,
और गरीब है अपने सोमवार के इंतजार में।
अब अमीर का हर दिन सह परिवार हो गया,
और गरीब है अपने रोज़गार के इंतज़ार में।
आयुष्मान ने अपना नाम भी नीचे लिखा है। इन चार लाइनों में आयुष्मान ने सारी बातें कह दी। उनकी इन लाइनों को बेहद पसंद किया जा रहा है।