Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आयुष्मान खुराना की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का नया पोस्टर आया सामने, जल्द रिलीज होगा ट्रेलर

हमें फॉलो करें आयुष्मान खुराना की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का नया पोस्टर आया सामने, जल्द रिलीज होगा ट्रेलर
, सोमवार, 20 जनवरी 2020 (11:52 IST)
लगातार सात हिट फिल्में दे चुके अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी अगली फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में एक समलैंगिक प्रेमी के रूप में नजर आने वाले हैं। जितेंद्र कुमार फिल्म में आयुष्मान के लव इंटरेस्ट का रोल निभाते नजर आएंगे।

 
हाल ही में इस फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया गया है। पोस्टर में आयुष्मान और जितेंद्र की जोड़ी साथ नजर आ रही है, और साथ ही है पूरा परिवार।

webdunia
पोस्टर के साथ इस फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट की भी घोषणा की गई है। आयुष्मान ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, कार्तिक का प्यार होकर रहेगा अमन। Trailer out today at 1.33 pm!

फिल्म को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन आयुष्मान का कहना है कि ये महत्वपूर्ण संदेश वाली पूरी तरह से एक पारिवारिक मनोरंजन फिल्म है और इसे मेरे चाहने वाले अपने घरवालों के साथ बेहिचक देख सकते हैं। 
 
फिल्म में आयुष्मान और जितेंद्र कुमार के साथ नीना गुप्ता, गजराज राव, मनुऋषि, सुनीता राजवर अहम किरदारों में हैं। वहीं, भूमि पेडनेकर कैमियो रोल में नजर आएंगी। फिल्म 21 फरवरी 2020 को रिलीज होने वाली है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Box Office : तान्हाजी द अनसंग वॉरियर की दूसरे वीकेंड पर भी धूम, अजय की हिट लिस्ट में दूसरे नंबर पर