पद्मावत फिल्म का विरोध करते हुए करणी सेना के कुछ लोगों ने एक स्कूली बस पर पत्थरबाजी की। बस में बच्चे बैठे हुए थे। वे इस हमले से घबरा गए और सीट के नीचे बैठ गए। डर के मारे चीखने-चिल्लाने लगे।
हर समझदार व्यक्ति ने इसकी आलोचना की है और इसे विरोध करने का घटिया तरीका बताया है। फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना भी इस घटना से विचलित हुए और उन्होंने तीखा ट्वीट किया।
आयुष्मान ने ट्वीट किया- प्रिय करणी सेना के सदस्यों, यदि आपकी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा है तो उसे भूल जाइए क्योंकि आपने बहुत बुराई मोल ले ली है। आपने मासूम बच्चों पर हमला करने की हिम्मत कैसे की है? आइने में अपनी मूर्खता देखिए और बोलिए 'जैसी करनी वैसी भरनी'।
करणी सेना के इस कृत्य का घोर विरोध हो रहा है।