बॉलीवुड एक्टर आयुष्मा खुराना इन दिनों अपनी फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' को लेकर चर्चा में हैं। आयुष्मान की यह फिल्म भी उनकी अन्य फिल्मों की तरह एक संवेदनशील विषय को लेकर बनाई गई है। इस फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर अहम किरदार में नजर आ रही हैं।
आयुष्मान फिल्म इंडस्ट्री में सबसे अधिक रिस्क लेने वाले एक्टर भी हैं। आयुष्मान खुराना का कहना है कि उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की सफलता के बारे में सोचकर कभी कोई स्क्रिप्ट नहीं चुनी।
आयुष्मान खुराना ने कहा, विक्की डोनर में अपनी शुरूआत के बाद से, मैंने ऐसी फिल्मों को चुना है, जिन्हें सामाजिक दृष्टिकोण से अपरंपरागत या वर्जित माना गया है। मुझे लगता है कि ऐसी फिल्में भारत के लिए जरूरी हैं। 'चंडीगढ़ करे आशिकी' मेरी फिल्मोग्राफी में एक ऐसी फिल्म है और मुझे इस पर बहुत गर्व है।
एक्टर ने कहा, कोई भी स्क्रिप्ट चुनते वक्त मैं कोई रिस्क लेने में कभी नहीं झिझकता और सिर्फ कहानी पर फोकस करता हूं। मैं अपनी फिल्मों के माध्यम से देशव्यापी बहस छेड़ने का विकल्प चुनता हूं कि न कि यह सोचने के बजाय कि मेरी फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर कितना काम करेगी।