Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बादशाहो के अंतरंग दृश्यों पर क्या बोले अजय देवगन

हमें फॉलो करें बादशाहो के अंतरंग दृश्यों पर क्या बोले अजय देवगन
अजय देवगन और मिलन लुथरिया ने उस खबर को खारिज कर दिया है जिसके मुताबिक निर्देशक ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के रोष से बचने के लिए उनकी आने वाली फिल्म “बादशाहो” से एक अंतरंग दृश्य को काट दिया है। खबर थी कि बोर्ड के किसी तरह की आपत्ति उठाने से पहले ही ‘बादशाहो के निर्देशक लुथरिया ने अजय देवगन और फिल्म की मुख्य अभिनेत्री इलियान डी’क्रूज के बीच फिल्माए गए एक अंतरंग दृश्य को हटा दिया है।
 
हालांकि अजय देवगन ने कहा “यह सच नहीं है। हमने कोई अश्लील फिल्म नहीं बनाई है।” वहीं लुथरिया ने कहा “यह पूरी तरह अनुमान है। मुझे नहीं लगता कि मेरी कोर टीम के अलावा किसी को यह फैसला करने का हक है कि फिल्म में क्या रखा जाए और उसे कैसे संपादित किया जाए। यह अटकलें हैं। यह एक सरल फिल्म है।” 
 
लुथरिया के निर्देशन में बनी यह फिल्म आपातकाल के वक्त का चित्रण करती है। फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर की हालिया रिलीज “इंदु सरकार” भी इसी मुद्दे पर बनी थी लेकिन उसे सीबीएफसी से अनुमति लेने में बहुत सारी बाधाओं का सामना करना पड़ा था। इसी बारे में जब मिलन लुथरिया से पूछा गया तो उन्होंने कहा “अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है और मुझे नहीं लगता कि कुछ होगा भी। हमने इसी विषय पर पहले भी बनीं फिल्में देखी हैं। उस फिल्म का नजरिया राजनीतिक था और हमारी एक एक्शन एडवेंचर है।” 
 
अजय देवगन ने कहा, “एक निर्माता-निर्देशक के तौर पर मुझे कोई समस्या नहीं दिखाई देती। मैं नहीं जानता क्या समस्या है, मुझे कोई मुश्किल नहीं दिखाई देती। अगर आप इसकी तर्कसंगत व्याख्या करेंगे तो आपको सारी चीजें समझ आ जाएंगी।” एक सितंबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में इमरान हाशमी, ईशा गुप्ता और संजय मिश्रा ने भी अभिनय किया है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हनी सिंह ने फ्रैंडशिप डे पर दो खास दोस्तों को किया याद