Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बाहुबली 2 के नेट और ग्रॉस कलेक्शन... हिंदी वर्जन के 247 करोड़ रुपये

Advertiesment
हमें फॉलो करें बाहुबली 2 के नेट और ग्रॉस कलेक्शन... हिंदी वर्जन के 247 करोड़ रुपये
एस.एस. राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म 'बाहुबली 2' जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन कर रही है उससे सभी चकित हैं। बॉलीवुड में दो सौ और तीन सौ करोड़ क्लब पर इतराने वाले दांतों तले उंगली दबाए बैठे हैं। फिल्म की सफलता ऐतिहासिक है। 
 
ग्रॉस कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म ने अब तक 925 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। 745 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन सभी भाषाओं में भारत से और 180 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन विदेश से। इस तरह से कुल ग्रॉस कलेक्शन होता है 925 करोड़ रुपये। जिन्हें नेट कलेक्शन में रूचि है उन्हें बता दें कि भारत से नेट कलेक्शन 587 करोड़ रुपये फिल्म ने किया है। 
 
हिंदी वर्जन ने पहले सप्ताह में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया है। एक सप्ताह में ही फिल्म दो सौ करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। एक सप्ताह में किसी भी हिंदी फिल्म ने इतना कलेक्शन नहीं किया है। हिंदी वर्जन ने पहले दिन 41 करोड़ रुपये, दूसरे दिन  40.50 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 46.50 करोड़ रुपये, चौथे दिन 40.25 करोड़ रुपये, पांचवे दिन 30 करोड़ रुपये, छठे दिन 26 करोड़ रुपये और सातवें दिन 22.75 करोड़ रुपये। सप्ताह भर का योग हुआ हुआ 247 करोड़ रुपये। 
 
पीके को यह फिल्म पछाड़ चुकी है और अब एक हजार करोड़ रुपये के ग्रॉस कलेक्शन की और अग्रसर है। फिल्म का दूसरा सप्ताह भी जबरदस्त रहने की पूरी उम्मीद है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चटपटा-अटपटा जोक : पागल कौन?