Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रिपोर्ट : कैसा रहा बाहुबली 2 का बॉक्स ऑफिस पर तीसरा सप्ताह

Advertiesment
हमें फॉलो करें बाहुबली 2
बाहुबली 2  ने पिछले तीन सप्ताह से बॉक्स ऑफिस को थर्रा दिया है। सिनेमाघरों में ऐसी भीड़ वर्षों बाद नजर आई। टिकटों के लिए मारा-मारी, हाउसफुल के बोर्ड, टिकट खिड़की के आगे लंबी लाइन, हर उम्र और वर्ग के दर्शक जैसे नजारे बाहुबली 2 के लिए नजर आए। कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, इसका जवाब फिल्म देखने के पहले पता चलने के बावजूद लोगों ने फिल्म देखी। कई तो दो बार या तीन बार भी इस फिल्म का मजा लेने गए। 

webdunia

 
1500 करोड़ रुपये 
तीन सप्ताह में फिल्म ने वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 1500 करोड़ रुपये कर लिया है। यह भारतीय सिनेमा के लिए अद्‍भुत बात है। हजार करोड़ की बातें हॉलीवुड फिल्मों की हुआ करती थी और भारतीय फिल्म के लिए यह दूर की कौड़ी थी, लेकिन बाहुबली 2 ने यह कर दिखाया। बाहुबली 2 का रिकॉर्ड भी जरूर टूटेगा, लेकिन निकट भविष्य में नहीं। बार इतना ऊंचा है कि इसे लांघना अत्यंत मुश्किल है। 
webdunia
हिंदी वर्जन 500 करोड़ की ओर 
बाहुबली 2 के हिंदी वर्जन की बात की जाए तो तीन सप्ताह में फिल्म ने 460 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और इतना व्यवसाय अब तक किसी हिंदी फिल्म ने नहीं किया है। फिल्म ने पहले सप्ताह में 247 करोड़ रुपये, दूसरे सप्ताह में 143.25 करोड़ रुपये और तीसरे सप्ताह में 69.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पूरी उम्मीद है कि फिल्म पांच सौ करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर लेगी। तीसरे सप्ताह में बाहुबली 2 (हिंदी) का कलेक्शन इस प्रकार रहा- शुक्रवार 10.05 करोड़ रुपये, शनिवार 14.75 करोड़ रुपये, रविवार 17.75 करोड़ रुपये, सोमवार 7.95 करोड़ रुपये, मंगलवार 6.95 करोड़ रुपये, बुधवार 6.25 करोड़ रुपये और गुरुवार 6.05 करोड़ रुपये। 
webdunia
मील के पत्थर 
हिंदी वर्जन ने इस तरह से मील के पत्थर को छुआ...
50 करोड़ रुपये : दूसरे दिन 
100 करोड़ रुपये : तीसरे दिन 
150 करोड़ रुपये : चौथे दिन 
200 करोड़ रुपये : छठे दिन
250 करोड़ रुपये : आठवें दिन 
300 करोड़ रुपये : दसवें दिन 
350 करोड़ रुपये : बारहवें दिन
400 करोड़ रुपये : पन्द्रहवें दिन 
450 करोड़ रुपये : बीसवें दिन 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शादी के मूड में रितिक रोशन... इस हसीना के लिए खरीदा शानदार घर!