Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बाहुबली 2... 150 करोड़ का ऑफर... आदित्य को करण की मात

Advertiesment
हमें फॉलो करें बाहुबली 2... 150 करोड़ का ऑफर... आदित्य को करण की मात
फिल्म व्यवसाय के मामले में करण जौहर का दिमाग बहुत तेज चलता है। किस फिल्म को कितने बजट में बनाना है वे बखूबी जानते हैं और इसी कारण उनकी ज्यादातर फिल्में सफल रहती हैं। करण ने बिजनेस के मूल मंत्र आदित्य चोपड़ा से सीखे हैं जिन्हें वे अपना गुरु मानते हैं। गुरु गुड़ रह गया और चेला शकर बन गया वाली कहावत को करण ने सिद्ध कर दिया और आदित्य चोपड़ा को मात दे दी। 
150 करोड़ का ऑफर... अगले पेज पर
 

बाहुबली के हिंदी संस्करण के अधिकार करण जौहर के पास थे। उन्होंने इसके जरिये करोड़ों रुपये कमाए इसलिए बाहुबली के सीक्वल पर सबकी नजर पड़ गई। इस फिल्म के हिंदी संस्करण को खरीदने की होड़ मच गई। करण का मुख्य मुकाबला आदित्य चोपड़ा की यश राज फिल्म्स से था। कहा जा रहा है कि यश राज फिल्म्स ने 150 करोड़ रुपये तक का ऑफर दिया, लेकिन अंत में बाजी करण के हाथ ही लगी। 
क्या किया करण ने... अगले पेज पर

ये बात पता नहीं चली है कि करण ने इससे ज्यादा रकम ऑफर की या नहीं, लेकिन उन्होंने एसएस राजामौली से अपने पुराने संबंध को भुनाते हुए बात अपने पक्ष में कर ली। ट्वीटर पर उन्होंने इस बात की घोषणा भी कर डाली और साथ में यह भी बता दिया कि फिल्म अगले वर्ष 28 अप्रैल को रिलीज होगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बकरा ईद पर सलमान-कैटरीना में टक्कर