Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बाहुबली 2 के इस रिकॉर्ड को तोड़ने में छूट जाएगा पसीना

हमें फॉलो करें बाहुबली 2 के इस रिकॉर्ड को तोड़ने में छूट जाएगा पसीना
बाहुबली 2 ने लगभग सारे कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए हैं। कोई फिल्म ऐसा प्रदर्शन भी कर सकती है, किसी ने सोचा भी नहीं होगा। यह पहली ऐसी भारतीय फिल्म बनी जिसने एक हजार करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। देश-विदेश, हर जगह फिल्म ने सफलता की पताका फहराई है और भारतीय सिनेमा का नाम ऊंचा किया है। 
 
फिल्म को हिंदी में डब कर रिलीज किया गया है। आमतौर पर डब फिल्में बहुत ज्यादा सफल नहीं रहती हैं या सफल भी होती है तो उनकी सफलता बहुत ज्यादा नहीं होती है, लेकिन 'बाहुबली 2' ने हिंदी फिल्मों को भी पीछे ढकेल दिया है। सबसे सफल हिंदी फिल्म 'दंगल' से ये कुछ दिनों में आगे निकलने वाली है और संभव है कि फिल्म पांच सौ करोड़ का आंकड़ा भी छू ले। 
 
तीन सौ करोड़ क्लब का यह हिस्सा बन गई है। बाहुबली 2 ऐसा करने वाली पांचवी फिल्म है। इसके पहले 'पीके' (2014), बजरंगी भाईजान (2015), सुल्तान (2016) और दंगल (2016) इस क्लब का हिस्सा बनी। इस क्लब में खान्स का दबदबा है, लेकिन बाहुबली में हिंदी फिल्म का कोई स्टार नहीं है। 
 
एक और ऐसा रिकॉर्ड बाहुबली 2 ने बनाया है जिसे तोड़ने में पसीना छूट जाएगा। इस फिल्म ने तीन सौ करोड़ का आंकड़ा महज 10 दिन में छू लिया। सबसे तेज। औसतन 30 करोड़ रुपये प्रतिदिन। इसकी बराबरी करना या तोड़ना अत्यंत ही मुश्किल है। 
 
बाहुबली 2 ने 50 करोड़ का आंकड़ा दो दिन में, 100 करोड़ तीन दिन में, 150 करोड़ चार दिन में, 200 करोड़ छ: दिन में, 250 करोड़ आठ दिन में और 300 करोड़ का आंकड़ा दस दिन में पार किया है। 
 
फिल्म की सफलता की उड़ान बॉक्स ऑफिस पर अभी भी जारी है और आने वाले दिनों में कई नए कीर्तिमान बनेंगे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

1,000 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली ‘बाहुबली 2’ पहली फिल्म बनी