Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अपने गानों से एंटरटेन करने वाले बाबा सहगल अब यमराज बनकर हंसाएंगे...

Advertiesment
हमें फॉलो करें अपने गानों से एंटरटेन करने वाले बाबा सहगल अब यमराज बनकर हंसाएंगे...
, बुधवार, 8 मई 2019 (16:29 IST)
नब्बे के दशक में ‘ठंडा ठंडा पानी’ और ‘दिल धड़के’ जैसे इंडी-पॉप हिट गीतों से मशहूर हुए बाबा सहगल भी स्ट्रीमिंग की दुनिया में कदम रख चुके हैं। बाबा सहगल ज़ी5 ओरिजिनल के वेब सीरीज ‘भूत पूर्वा’ के जरिये डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं। इसमें वो यमराज की भूमिका में नजर आएंगे।

यूं तो वे एक यमराज की भूमिका में हैं, लेकिन उनके कैरेक्टर में एक मॉडर्न ट्विस्ट है। बाबा इममें गोल्डन-बलैक कोट और शार्ट्स पहने नजर आएंगे। उनके गले में डॉलर साइन वाले पेंडेंट की सोने की चेन है। उन्होंने सिर पर बैल जैसे सींग के साथ हेडफोन पहना हुआ है।

इस हॉरर कॉमेडी में बाबा सहगल के अलावाप्यार का पंचनामा 2’ फेम ओमकार कपूर, प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी ज़ोया मोरानी और ऋषभ चड्ढा भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।



ज़ीशान कादरी द्वारा निर्देशित ‘भूत पूर्वा’ की कहानी है पूर्वा की, जिसका दोस्त आरव एक भूत है, जो अपनी अधूरी इच्छा को पूरा करने के लिए यमराज के साथ वापस धरती पर आया है।

10-एपिसोड की सीरीज में कई ट्विस्ट और टर्न हैं, जो पूरी तरह से हास्य से भरपूर है। ‘भूत पूर्वा’ 7 मई से ज़ी5 पर स्ट्रीम हो रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिल्म 'भारत' से सलमान खान की शादी का गाना 'ऐथे आ' इस दिन होगा रिलीज