मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के जाने-माने फिल्मकार एस. राजामौली अच्छी कहानी मिलने पर 'बाहुबली 3' बना सकते हैं।
एस. राजामौली के निर्देशन में बनी 'बाहुबली 2' ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। इस फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में ही 800 करोड़ से ज्यादा कमाकर इतिहास रच दिया है।
लोगों को अपने सवाल का जवाब मिल गया कि कटप्पा को बाहुबली ने क्यों मारा? लेकिन अब एक और सवाल उठ खड़ा हुआ है कि 'बाहुबली 3' कब आएंगी? बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजा मौली ने इशारा किया है कि बाहुबली को पर्दे पर एक बार फिर एक्शन और रोमांस करते देखा जा सकेगा।
राजामौली ने कहा कि क्योंकि हमारे पास मार्केट है और यदि हम मार्केट के हिसाब से बिना किसी अच्छी कहानी के फिल्म बनाएं तो ये ईमानदारीभरी फिल्म मेकिंग नहीं कही जाएगी। यदि मेरे पिताजी (केवी विजेन्द्र प्रसाद जिन्होंने 'बाहुबली' की कहानी लिखी है) किसी बेहतरीन कहानी के साथ आएं, जैसा कि उन्होंने पहले भी लिखा है तो मैं हमेशा उस फिल्म के लिए तैयार रहूंगा।
गौरतलब है कि 'बाहुबली' सीरीज की दोनों फिल्मों की पटकथा राजामौली के पिता की लिखी कहानी पर आधारित है। (वार्ता)