Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

DHAMAKA : इसलिए 'बाजीराव' से 'दिलवाले' शाहरुख ले रहे हैं टक्कर

Advertiesment
हमें फॉलो करें बाजीराव मस्तान
अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' को प्रदर्शित करने की तारीख 18 दिसम्बर का ऐलान संजय लीला भंसाली बहुत पहले कर चुके थे। खबरें आ रही थीं कि शाहरुख खान भी 18 दिसम्बर के एक सप्ताह बाद ही 'दिलवाले' प्रदर्शित करेंगे। यह देख एक 'बाजीराव मस्तानी' के एक वितरक ने सिंगल स्क्रीन सिनेमा के मालिक के आगे शर्त रख दी कि बाजीराव मस्तानी को दो सप्ताह तक चलाना होगी ताकि 'दिलवाले' को सिनेमाघर नहीं मिले। देश में कई छोटे शहर और गांव ऐसे हैं जहां एकमात्र ही सिनेमाघर या अच्छा सिनेमाघर है, ऐसे में शाहरुख की फिल्म को सिनेमाघर नहीं मिलते। 
कहा जा रहा है कि इससे शाहरुख का ईगो हर्ट हो गया। वे अपने स्टारडम और बैनर को संजय लीला भंसाली के बैनर से ऊपर मानते हैं। वे ऐसी बात को कैसे स्वीकारते। उन्होंने घोषणा कर दी कि उनकी फिल्म भी 18 दिसम्बर को ही रिलीज होगी और इससे भंसाली खेमा सकपका गया। उन्हें इस बात की उम्मीद नहीं थी।
 
किंग खान मान कर बैठे थे कि भंसाली अपनी फिल्म को आगे-पीछे कर लेंगे, लेकिन वे भी जिद पर अड़ गए और अब दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज हो रही है। किंग खान ने रणनीति ऐसी बनाई है कि उनकी 'दिलवाले', 'बाजीराव मस्तानी' से ज्यादा व्यवसाय करे। 
 
यदि सिनेमाघर की बुकिंग का छोटा-सा मसला नहीं होता तो ‍शाहरुख की फिल्म 25 दिसम्बर को रिलीज होती और भंसाली की फिल्म को एक सप्ताह खाली मिलता। वर्ष 2015 की सबसे बड़ी टक्कर नहीं होती। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi