Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बजरंगी भाईजान : ट्रेलर रिव्यू

Advertiesment
हमें फॉलो करें बजरंगी भाईजान

समय ताम्रकर

बजरंगी भाईजान का ट्रेलर देख एक बात तो साफ हो जाती है कि सलमान भी अब फॉर्मूला फिल्मों से बाहर निकलना चाहते हैं और यह उनकी पिछली फिल्मों की तरह घिसी-पिटी नहीं है जिसमें वे बिना ठोस वजह के मारपीट या नाचते-गाते हैं।

फिल्म का सबसे बड़ा प्लस पाइंट है वो मासूम लड़की जिसे पवन चतुर्वेदी (सलमान) उसके घर पहुंचाना चाहता है। यह लड़की गूंगी है और पवन को जब पता चलता है कि वह पाकिस्तान से है तो उसके होश उड़ जाते हैं। हनुमान का ये भक्त पहाड़ जैसा बड़ा काम अपने सिर ले लेता है। 
 
कहानी उम्दा है और सलमान भी अभिनय करते हुए नजर आ रहे हैं। खड़े-खड़े संवाद बोलने वाला उनका अंदाज यहां से गायब है। मासूम लड़की, हनुमान भक्त सलमान और पाकिस्तान जैसे तत्वों के समावेश से लगता है कि यह फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी। 
 
गदर में सनी देओल पाकिस्तान जाकर अपनी बीवी को लाता है। यहां पर एक भारतीय पाकिस्तानी लड़की को उसके घर पहुंचाने जाता है। निश्चित रूप से उसके इस काम में कई तरह की राजनीतिक बाधाएं आती होंगी और इस कहानी के पीछे निर्देशक कबीर खान ने इन्हीं बातों को रेखांकित किया होगा। ट्रेलर तो दमदार लग रहा है, उम्मीद की जानी चाहिए कि फिल्म भी दमदार होगी। 
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

बजरंगी भाईजान के ट्रेलर को आप पांच में से कितने अंक देंगे?