Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गंजे पुरुष को भी लाइफ पार्टनर बना सकती हैं बाला की हीरोइन यामी गौतम

Advertiesment
हमें फॉलो करें गंजे पुरुष को भी लाइफ पार्टनर बना सकती हैं बाला की हीरोइन यामी गौतम
, बुधवार, 13 नवंबर 2019 (11:57 IST)
हाल ही में रिलीज फिल्म 'बाला' में यामी ने एक टिक-टॉक स्टार का रोल अदा किया है जिसकी एक गंजे व्यक्ति से शादी हो जाती है। यह भेद शादी के बाद खुलता है और यामी इस शादी को तोड़ने में देर नहीं लगाती। 

webdunia

 
अपने कैरेक्टर के विपरीत यामी का मानना है कि उनकी जिंदगी में यदि गंजा पुरुष आता है तो उन्हें कोई तकलीफ नहीं होगी। यामी कहती है कि गंजे लाइफ पार्टनर में क्या बुराई है? मुझे लगता है कि गंजे पुरुष बेहद कूल होते हैं। उनका लुक भी कूल होता है। 
 
फिल्म बाला को दर्शकों ने काफी पसंद किया है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यवसाय भी कर रही है। यामी के अनुसार फिल्म कहती है आप जैसे भी हो, पहले अपने आप से प्यार करो, इसके बाद ही आप आशा कर सकते हैं कि दूसरे भी आप से प्यार करें। 

webdunia

 
फिल्म में आयुष्मान खुराना ने गंजे व्यक्ति का किरदार निभाया है। साथ में भूमि पेडणेकर भी हैं। अमर कौशिक द्वारा निर्देशित इस फिल्म में यामी की एक्टिंग की भी काफी तारीफ हो रही है। इसका श्रेय वे निर्देशक को देती हैं।

यामी के अनुसार अमर ने उन्हें फिल्म में परी (फिल्म में यामी का नाम) की तरह बर्ताव करने के लिए कहा न कि यामी की तरह। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तानाजी : द अनसंग वॉरियर में सैफ अली खान का लुक आया नजर