Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के बीच एक्स गर्लफ्रेंड हरलीन सेठी का पोस्ट, बोलीं- कभी-कभी मीनिंगफुल रिलेशनशिप को तलाशना...

Advertiesment
हमें फॉलो करें कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के बीच एक्स गर्लफ्रेंड हरलीन सेठी का पोस्ट, बोलीं- कभी-कभी मीनिंगफुल रिलेशनशिप को तलाशना...
, बुधवार, 8 दिसंबर 2021 (12:59 IST)
विक्की कौशल इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। विक्की कौशल 9 दिसंबर को कैटरीना कैफ के साथ राजस्थान में सात फेरे लेने वाले हैं। दोनों की शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं। विक्की और कैटरीना की शादी इंडस्ट्री की इस साल की सबसे चर्चित शादी है।

 
कैटरीना कैफ से पहले विक्की कौशल एक्ट्रेस हरलीन सेठी के साथ रिलेशनशिप में ते। लेकिन फिल्म 'उरी' की रिलीज के बाद दोनों अचानक अलग हो गए थे। अब विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी के हरलीन सेठी ने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसा लिख दिया है कि हंगामा मच गया है। 
 
webdunia
हरलीन सेठी ने अपने एक्श बॉयफ्रेंड का नाम लिए बिना इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'कभी कभी मीनिंगफुल रिलेशनशिप को तलाशना टोस्ट का मतलब तलाशने जैसा होता है। टोस्ट का मतलब तलाशने से बेहतर यही होता है कि उसे सीधे खा लिया जाए।'
 
फैंस हरलीन सेठी की इस पोस्ट को विक्की कौशल से जोड़कर देख रहे हैं। हरलीन का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि हरलीन सेठी और विक्की कौशल कभी अपने रिश्ते को लेकर काफी सीरियस थे। लेकिन बाद में अचानक दोनों का ब्रेकअप हो गया।
 
webdunia
विक्की कौशल के अलग होने के बाद हरलीन ने सोशल मीडिया पर एक कविता भी लिखी थी। उन्होंने लिखा था, जहां से मैंने शुरुआत की थी। अब मैं कहां हूं। मैंने अपना यह रास्ता नहीं बनाया। मैं उनकी इच्छा का स्वागत कर रही थी। मैंने खुद को पाया कि मैं कौन थी। एक छोटी मछली, एक बड़े तालाब में। मैंने परफॉरमेंस और घबराहट देती हैं।
 
हरलीन ने लिखा था, मैंने हर‍ दिन जिया है। मैंने अपना रास्ता खुद बना लिया है। मैं ब्रेकअप से टूटी नहीं हूं। जीत मुझे ठीक नहीं करती है। नुकसान मुझे नहीं मारता है। नहीं, मैं खुद को पूरा मानती हूं। मेरा अपना एक स्वैग है, मेरी अपनी एक अलग  पहचान है और मुझे हरलीन सेठी के नाम से जाना जाना अच्छा लगेगा। मैं हूं हरलीन सेठी। मुझे लगता है कि किसी और को अपना एक्स बॉयफ्रेंड कहना अनुचित होगा, है ना। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

INDORI crazy behind Poha : गजब का है ये चुटकुला