विद्या बालन की 'बेगम जान' ने सिनेमाघरों में वैसा प्रदर्शन नहीं किया जैसी की उम्मीद थी। फिल्म ने पहले वीकेंड पर 11.48 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। सोमवार को फिल्म के कलेक्शन आमतौर पर कम होते हैं और बेगम जान के कलेक्शन काफी नीचे आ गए। चौथे दिन इस फिल्म ने लगभग 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। चार दिनों में यह फिल्म अब तक 13.23 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। पांचवे दिन तक यह फिल्म 15 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।
बेगम जान का गणित
फिल्म को सिर्फ 12 करोड़ रुपये में बना लिया गया। प्रिंट्स और प्रचार पर सात करोड़ रुपये खर्च हुए। इस तरह से फिल्म की कुल लागत 19 करोड़ रुपये पड़ी। 11 करोड़ रुपये टीवी, म्युजिक, डिजीटल, ओवसीज़ राइट्स के जरिये आ चुके हैं। 16 करोड़ रुपये के कलेक्शन पर फिल्म सुरक्षित हो जाएगी, लेकिन बहुत ज्यादा मुनाफा नहीं होगा। सिनेमाघर मालिकों को इस फिल्म ने निराश किया है।