Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनकर शरवरी वाघ बेहद खुश, बोलीं- एक सपना सच होने जैसा

हमें फॉलो करें YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनकर शरवरी वाघ बेहद खुश, बोलीं- एक सपना सच होने जैसा

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 19 जुलाई 2024 (12:41 IST)
Sharvari Wagh: बॉलीवुड की उभरती हुई स्टार शरवरी वाघ जल्द ही वायआरएफ स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'अल्फा' में आलिया भट्ट के साथ नजर आने वाली हैं। शरवरी, आलिया भट्ट के साथ काम करने और उनसे सीखने के इस अवसर को पाकर बेहद खुश हैं। 
 
आलिया भट्ट, आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित वायआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पहली फीमेल लीड वाली फिल्म का नेतृत्व कर रही हैं, जिसमे शरवरी सुपर-एजेंट की भूमिका निभा रही हैं। इस स्पाईवर्स का हिस्सा बनकर शरवरी अभिभूत हैं, जिसमें भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी अग्रणी महिलाएं जैसे दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ और अब आलिया भट्ट ने इसकी शोभा बढ़ाई है।
 
webdunia
शरवरी कहती हैं, इस विशाल वायआरएफ स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनना अत्यंत रोमांचक है। मैं वास्तव में बहुत दबाव महसूस नहीं कर रही हूं क्योंकि मैं इस यूनिवर्स का हिस्सा बनने की प्रक्रिया का हर पल आनंद ले रही हूं। मैं इस समय ऊर्जा और उत्साह से भरपूर हूं - इस अवसर को पाकर बहुत उत्साहित हूं - हमारे देश की सबसे बड़ी सुपरस्टार्स में से एक आलिया भट्ट के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं।
 
वह आगे कहती हैं, “मैं सेट पर जाने, हर दिन आलिया से सीखने और अपने सीन को अच्छे से निभाने के लिए तत्पर हूं। अगर मैं दबाव को अपने ऊपर हावी होने दूंगी, तो मुझे मजा नहीं आएगा और मैं ऐसा नहीं चाहती। एक ऐसे यूनिवर्स का हिस्सा बनना, जिसमें मेरे सिनेमा के आदर्श हों, सचमुच एक सपना सच होने जैसा है। 
शरवरी वाघ ने कहा, मैं आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ की प्रशंसा करती हूं। बस इस तथ्य से कि मैं सिनेमा के महानतम आइकनों के इस गैलेक्सी में एक सुपर एजेंट की भूमिका निभा रही हूं, यह यकीन नहीं होता है।
 
इस पहली फीमेल लीड वाली वायआरएफ स्पाई यूनिवर्स फिल्म को एक एक्शन स्पेक्टेकल बनाने में आदित्य चोपड़ा कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। फिल्म 'अल्फा' का निर्देशन शिव रवैल कर रहे हैं, जिन्होंने वायआरएफ द्वारा निर्मित ब्लॉकबस्टर ग्लोबल स्ट्रीमिंग सीरीज 'द रेलवे मेन' में प्रसिद्धि पाई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दीपिका पादुकोण की अदाकारी ने जीता दिल, तारीफ करते नहीं थक रहे कल्कि 2898 AD के डीओपी जोर्डजे स्टोजिल्कोविक