Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Tuesday, 1 April 2025
webdunia

टीवी एक्ट्रेस के साथ पेट्रोल पंप स्टाफ ने की बदतमीजी, फेसबुक पर बताई आपबीती

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bengali TV Actress
Photo : Instagram
बंगाल की टीवी एक्ट्रेस और मॉडल जूही सेनगुप्ता के साथ एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं। जिसकी जानकारी उन्होंने फेसबुक के जरिए सभी से बयां की हैं। उन्होंने बताया कि कोलकाता में एक पेट्रोल पंप पर स्टाफ मेंबर्स ने उनके साथ बदतमीजी की। एक्ट्रेस ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके बाद पुलिस ने कर्मचारी का हिरासत में लिया है।
बंगाली सीरियल भोजो गोविंदो से मशहूर हुईं जूही सेनगुप्ता ने बताया कि वो कार में पेट्रोल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप पर गई थीं। इस दौरान उनके पेरेंट्स भी साथ में थे। उन्होंने पेट्रोल पंप कर्मचारी को 1500 रुपये का पेट्रोल भरने के लिए कहा लेकिन उन्होंने 3000 का पेट्रोल भर दिया।
ऐसे में जब जूही ने उससे ऐसा करने की वजह पूछी तो वो भड़क उठा और उनसे बदतमीजी करने लग गया। जूही ने आगे बताया कि उसने कार की चाभी निकाल ली और धक्कामुक्की करने लगा। जिसमें उनके हाथों पर खरोच लग गई। एक्ट्रेस के मुताबिक पेट्रोल पंप के स्टाफ ने उनके बुजुर्ग पेरेंट्स को धक्का दिया।
webdunia
Photo : Instagram
जूही ने इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने महेश यादव नाम के एक शख्स को हिरासत में लिया। खबरों के अनुसार पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि 'हम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं और पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ कर रहे हैं। एक शख्स को हिरासत में लिया गया और आगे की जांच जारी है।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वेब सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' का ट्रेलर देख चिढ़े पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता, शाहरुख खान पर की यह टिप्पणी