Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

77वें कान फिल्म फेस्टिवल में मनाया जाएगा भारत पर्व, आईएफएफआई का ट्रेलर भी होगा रिवील

हमें फॉलो करें 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में मनाया जाएगा भारत पर्व, आईएफएफआई का ट्रेलर भी होगा रिवील

WD Entertainment Desk

, रविवार, 12 मई 2024 (16:20 IST)
77th Cannes Film Festival: कान फिल्म महोत्सव में यह भारत के लिए एक विशेष वर्ष है क्योंकि देश इस प्रतिष्ठित महोत्सव के 77वें संस्करण के लिए तैयार है। यह पहली बार होगा कि भारत 77वें कान फिल्म महोत्सव में भारत पर्व की मेजबानी करेगा, जिसमें महोत्सव में भाग लेने वाले दुनिया भर के प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति और प्रतिनिधि, फिल्मी हस्तियों, फिल्म निर्माताओं, निर्देशकों, निर्माताओं के साथ जुड़ सकेंगे। 
 
20-28 नवंबर, 2024 को गोवा में आयोजित होने वाले 55वें भारत अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के आधिकारिक पोस्टर और ट्रेलर का अनावरण भारत पर्व पर किया जाएगा। भारत पर्व में 55वें आईएफएफआई के साथ आयोजित होने वाले प्रथम विश्व ऑडियो-विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) के लिए सेव द डेट का विमोचन भी होगा।
108 विलेज इंटरनेशनल रिवेरा में 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में भारत पवेलियन का उद्घाटन 15 मई को प्रख्यात फिल्मी हस्तियों की मौजूदगी में किया जाएगा। भारत पवेलियन राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान, अहमदाबाद द्वारा डिजाइन किया गया है और इस वर्ष की थीम क्रिएट इन इंडिया को दर्शाने के लिए इसे 'द सूत्रधार' नाम दिया गया है। पायल कपाड़िया की प्रसिद्ध कृति, ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट, दर्शकों को लुभाने और प्रतिष्ठित पाल्मे डी'ओर के लिए प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार है। 
 
विशेष रूप से, यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है क्योंकि तीन दशकों के बाद एक भारतीय शीर्षक कान्स फिल्म महोत्सव के आधिकारिक चयन के प्रतियोगिता खंड की शोभा बढ़ाता है।फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के छात्र की फिल्म सनफ्लॉवर्स वेयर फर्स्ट वन्स टू नो को ला सिनेफ कॉम्पिटिटिव सेक्शन में चुना गया है। कन्नड़ में बनी यह लघु फिल्म दुनिया भर से आई प्रविष्टियों के बीच चुनी गई थी और अब अंतिम चरण में 17 अन्य अंतरराष्ट्रीय लघु फिल्मों के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी।
 
इसके अलावा, श्याम बेनेगल की 'मंथन', जो अमूल डेयरी सहकारी आंदोलन पर केंद्रित फिल्म है, को क्लासिक्स अनुभाग में प्रस्तुत किया जाएगा। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सिनेमैटोग्राफर संतोष सिवन कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रतिष्ठित पियरे एंजनीक्स ट्रिब्यूट के प्राप्तकर्ता होंगे। वह कान्स प्रतिनिधियों के लिए एक मास्टरक्लास भी देंगे और इस गौरव से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिल्म छावा की शूटिंग हुई खत्म, छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में दिखेंगे विक्की कौशल