Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले रवि किशन का म्यूजिक वीडियो 'अयोध्या के श्री राम' रिलीज

म्यूजिक वीडियो में रवि किशन प्रभु श्री राम की भक्ति में झूम कर नाचते नजर आ रहे

Advertiesment
हमें फॉलो करें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले रवि किशन का म्यूजिक वीडियो 'अयोध्या के श्री राम' रिलीज

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 18 जनवरी 2024 (16:35 IST)
ayodhya ke shriram : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार और सांसद रवि किशन का का नया म्यूजिक वीडियो 'अयोध्या के श्री राम' रिलीज हो गया है। इस म्यूजिक वीडियो में रवि किशन प्रभु श्री राम की भक्ति में झूम कर नाचते नजर आ रहे हैं। 
 
इस म्यूज़िक वीडियो को म्यूजिक बॉक्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। रवि किशन ने कहा कि मैं आभारी हूं कि मुझ जैसे राम भक्त को इस म्यूज़िक वीडियो के ज़रिए एक बार फिर से अपनी राम भक्ति जताने का सुअवसर प्राप्त हुआ और जन-जन तक पहुंचने का मौका मिला। हमारी ओर से यह सभी राम भक्तों के लिए एक छोटी सी सौगात है, जो‌ यकीनन हरेक राम के भक्त को ख़ूब पसंद आएगी।
 
रवि किशन ने कहा, हर राम‌ भक्त का सपना रहा है कि अयोध्या में जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण हो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी के प्रयासों से यह संभव हो सका है। इस महान उपलब्धि के बीच हमने म्यूज़िक वीडियो जारी किया है।
 
महक चौधरी ने 'अयोध्या के श्री राम' को लॉन्च के अवसर पर कहा कि राम भक्ति से सराबोर यह गीत बहुत ही सुरीला और सुंदर है, जिस भक्ति भाव से इसे शूट किया गया है। वह भी देखने लायक है। मैं इस म्यूज़िक वीडियो में काम करने के लिए रवि किशन का तहे-दिल से शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। 
 
उन्होंने कहा, माधव एस. राजपूत ने जिस अंदाज़ में इसे गाया, कम्पोज़‌ और निर्देशित किया है, उसकी भी जितनी प्रशंसा‌ की जाए कम ही होगी। उन्होंने बताया कि निरंजन कुमार सिन्हा की बतौर निर्माता यह पहली पेशकश है। 
 
इस गाने के गायक, संगीतकार और निर्देशक माधव एस. राजपूत हैं। गीतकार मीनाक्षी, डीओपी शकील, रेहान ख़ान, कोरियोग्राफ़र रिक्की गुप्ता है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मैं श्रीराम राघवन के सिनेमा का प्रबल प्रशंसक रहा हू : संजय कपूर