Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भूल भुलैया 2 की बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत, कार्तिक आर्यन की बिगेस्ट ओपनर बनी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bhool Bhulaiyaa 2 box office collection
, शनिवार, 21 मई 2022 (11:49 IST)
भूल भुलैया 2 के रिलीज होने के पहले ही यह बात समझ में आ गई थी कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत करेगी। फिल्म का ट्रेलर पसंद किया गया था और एडवांस बुकिंग भी अच्छी हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया। फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन 14.11 करोड़ रुपये रहा। यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि फिल्म को कम टिकट दर के साथ रिलीज किया गया है। 
 
पिछले कुछ दिनों से हिंदी फिल्मों का कलेक्शन बहुत कम रहा। जर्सी, रनवे 34 और हीरोपंती 2 बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी। केजीएफ 2 और आरआरआर जैसी डब फिल्मों ने ही बेहतर कलेक्शन किया। भूल भुलैया 2 की अच्छी ओपनिंग से बॉलीवुड में आत्मविश्वास लौटा है। 
 
भूल भुलैया 2 कार्तिक आर्यन की बिगेस्ट ओपनर बन गई है। इस फिल्म ने 14.11 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके पहले लव आजकल (2020) ने 12.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। पति पत्नी और वो (2019) ने 9.10 करोड़ रुपये और लुका छिपी (2019) ने 8.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन पहले दिन किया था। 
भूल भुलैया 2 के पहले दिन का कलेक्शन अक्षय कुमार की बच्चन पांडे (13.25 करोड़ रुपये) और गंगूबाई काठियावाड़ी (10.50 करोड़ रुपये) से भी ज्यादा है। उम्मीद है कि यह फिल्म पहले वीकेंड पर अच्‍छा प्रदर्शन करेगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फैंस को मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, आईपीएल फिनाले में लॉन्च होगा आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर