Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'भूल भुलैया 2' के सेट पर ढोंगी बाबा के लुक में दिखे कार्तिक आर्यन, वीडियो हुआ वायरल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bhool Bhulaiyaa 2
, रविवार, 23 फ़रवरी 2020 (12:07 IST)
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'लव आज कल' हाल ही में रिलीज हुई है। कार्तिक इन दिनों फिल्म 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग जयपुर में हो रही है। उन्होंने शूट के पहले का मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें वह तांत्रिक के गेटअप में तैयार नजर आ रहे हैं।

 
वीडियो में वह फिल्म के टाइटल ट्रैक की धुन भी गुनगुनाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में कार्तिक ने लिखा- इस लुक में स्माइल ही नहीं रुकती। जयपुर लेट्स रोल। मैंगो सीजन शुरू हो गया है।
 
वीडियो में कार्तिक आर्यन ढोंगी बाबा के लुक में काफी फनी लग रहे हैं। वीडियो में कार्तिक पीले कपड़े पहने, माथे पर चंदन लगाए, गले में रुद्राक्षों की माला पहने और काला चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं।
 
कार्तिक इस फिल्म में कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे। फिल्म में तब्बू भी स्पेशल रोल में हैं। फिल्म को अनीस बज्मी डायरेक्ट कर रहे हैं। वह पहले ही यह बात साफ कर चुके हैं कि 'भूल भुलैया 2' पहली फिल्म का सीक्वल नहीं है। उन्होंने फिल्म को नाम वैसा ही दिया है पर यह उसके आगे का पार्ट नहीं है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'डांस प्लस 5' के विनर बने रूपेश बाने, ट्रॉफी के साथ जीते 15 लाख रुपए