Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ओटीटी छोड़ फिर सिनेमाघरों की तरफ चली भूल चूक माफ, इस दिन होगी रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bhool Chuk Maaf Movie Controversy

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 15 मई 2025 (16:26 IST)
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' मुश्किलों में घिरी हुई है। यह फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए मेकर्स ने इसे सीधे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया था।
 
'भूल चूक माफ' 16 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होने वाली थी। इसके बाद पीवीआर सिनेमा ने दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस 'मैडॉक फिल्म्स' पर 60 करोड़ रुपए का मुकदमा दायर कर दिया था। उनका कहना था कि फिल्म के अचानक रद्द किए जाने के कारण उन्हें आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचा है। 
webdunia
पीवीआर ने प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ फिल्म की ओटीटी रिलीज पर रोक लगाने केलिए केस भी दर्ज करवाया था। इसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स की इस मूवी की ओटीटी रिलीज पर रोक लगा दी। वहीं अब यह फिल्म दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 
 
इस मामले में पीवीआर आईनॉक्स ने 60 करोड़ रुपए हर्जाने की अपनी मांग वापस ले ली है। राजकुमार राव की फिल्म अब 23 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मैडॉक फिल्म्स 15 मई से अपना मार्केटिंग अभियान फिर से शुरू करने की योजना बना रही है।
 
बताया जा रहा है कि कोर्ट के निर्देश के अनुसार राजकुमार राव की यह फिल्म सिर्फ दो हफ्ते बाद ही 6 जून 2025 को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। ऐसे में पीवीआर आईनॉक्स को सिनेमाघरों में इस फिल्म से कमाई करने के सिर्फ दो हफ्ते मिले हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इतना मजेदार चुटकुला आपने कहीं नहीं पढ़ा होगा: परिवार में शांति बनाए रखने का फार्मूला