Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'दम लगा के हईशा' के 7 साल पूरे, भूमि पेडनेकर बोलीं- ऐसी फिल्में रोज-रोज नहीं बनती...

हमें फॉलो करें 'दम लगा के हईशा' के 7 साल पूरे, भूमि पेडनेकर बोलीं- ऐसी फिल्में रोज-रोज नहीं बनती...
, रविवार, 27 फ़रवरी 2022 (15:27 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने फिल्म 'दम लगा के हईशा' से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में भूमि ने ओवर वेट, लेकिन आत्मविश्वास से भरपूर एक लड़की संध्या के किरदार निभाया था। भूमि की डेब्यू फिल्म को रिलीज हुए 7 साल पूरे हो गए हैं। 

 
इसी के साथ भूमि पेडनेकर ने भी बॉलीवुड में 7 साल पूरे कर लिए हैं। भूमि पेडनेकर ने कहा, दम लगा के हईशा मेरे करियर का एक महत्वपूर्ण क्षण था। यदि मैं पीछे मुड़कर देखूं, तो मुझे लगता है कि अपनी पहली फिल्म के रूप में इस फिल्म का मिलना मेरे लिए वास्तव में महत्वपूर्ण था। 
 
भूमि ने कहा, महिलाओं को सही तरीके से पेश करने वाली फिल्मों का मिलना काफी मुश्किल होता है और यह तो शरीर की सकारात्मकता के बारे में साहसिक बयान दे रही थी। इस तरह की फिल्में रोज-रोज नहीं बनती हैं और महिलाओं को सिनेमा में चित्रण के लिहाज से अब एक उदाहरण बन चुकी इस खूबसूरत भूमिका के लिए मुझ पर भरोसा करने के लिए मैं मनीष शर्मा, शरत कटारिया, आदित्य चोपड़ा के साथ ही पूरी टीम को धन्यवाद देना चाहती हूं।
 
भूमि पेडनेकर ने कहा, दम लगा के हईशा से मुझे एक एक्टर और परफॉर्मर के साथ-साथ एक ऐसी महिला के रूप में पहचान मिली, जो अपने काम के जरिए फेमिनिज्म को नई परिभाषा देने की कोशिश कर रही थी। मैं हमेशा से अव्वल दर्जे के सिनेमा का हिस्सा बनना चाहती थी, और समाज में लड़की को देखने के नजरिए में बदलाव लाने वाले किरदारों को पर्दे पर निभाना चाहती थी। यही तो मेरे एक्टर बनने का मकसद है।
 
फिल्म 'दम लगा के हईशा' में भूमि पेडनेकर के साथ आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में नजर आए थे। भूमि पेडनेकर के वर्क फ्रंट की बात करे तो वह जल्द ही भीड़, द लेडी किलर, गोविंदा आला रे, रक्षा बंधन, आफवा और भक्षक जैसी कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोनावायरस की चपेट में आईं श्रुति हासन, पोस्ट शेयर कर बोलीं- ठीक होने की प्रॉसेस पर हूं...